गजब ! खाने की चीजों से अपनी ड्रेस बनाती है ये महिला
ब्यूटीफूल दिखने के लिए सेलिब्रिटी हो या आम महिला सब पैसे खर्च करते है और मंहगें-मंहगें डिजाइनर और डिजाइन के कप़डे और ज्वेलरी लेती हैं। वहीं दूसरी तरफ एक महिला ने सबसे अलग और सुंदर दिखने के लिए एक बहुत ही अजीबो-गरीब कारनामा किया है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 19 May 2018 11:30 AM GMT
ब्यूटीफूल दिखने के लिए सेलिब्रिटी हो या आम महिला सब पैसे खर्च करते है और मंहगें-मंहगें डिजाइनर और डिजाइन के कप़डे और ज्वेलरी लेती हैं। वहीं दूसरी तरफ एक महिला ने सबसे अलग और सुंदर दिखने के लिए एक बहुत ही अजीबो-गरीब कारनामा किया है।
एक महिला है जो कि मॉडल के कपड़ें और उनकी ज्वेलरी को कॉपी करके पहनती है लेकिन उसकी ड्रेस और ज्वेलरी खाने वाली चीजें से बनी होती है। न की किसी हीरे, मोती या सोनी से।
थाईलैंड के रचबबरी शहर में रहने वाली 22 वर्षीय साइन बेंजाफॉर्न एक फुडी महिला है। साइन अपनी ड्रेस को सेलिब्रिटी की ड्रेस की तरह बनाने के लिए खाने की चीजों का प्रयोग करती है।
इसे भी पढ़ें: आपको भी हैरतअंगेज कर देगी, इस महिला की ये आदात
साइन हमेशा कोशिश करती है कि सेलिब्रिटी की ड्रेस की तरह ड्रेस बनाने के लिए कौनसी खाने की चीजें काम आ सकती हैं और जो भी खाने की चीज ड्रेस की तरह दिखती है वह उसका प्रयोग कर लेती है और ड्रेस बना लेती है।
साइन का कहना है कि उन्हें खाना- खाना पसंद है इसलिए उन्हें लगता है कि खाने की चीजें उनकी ड्रेस का हिस्सा हो। उन्हें हर तरह की ड्रेस बनाने में बहुत मज़ा आता है। साइन कहती है बाद में वो उनके रिश्तेदार मिलकर ड्रेस पर लगी चीजें खा लेते हैं।
इसे भी पढ़ें: इस देश में टॉयलेट सीट पर परोसा जाता है ऐसे खाना, वजह जान कर आप भी रह जाएंगे हैरान, देखें वीडियो
साइन द्वारा बनाई गई कुछ ड्रेस की तस्वीरें आप भी देंखे।
साइन ने इस मॉडल की ड्रेस जैसी ड्रेस बनाने के लिए, हरी सब्जी का प्रयोग किया है और मॉडल की तरह पर्स बनाने के लिए छोटे कूकर का प्रयोग किया है।งานปารีสแฟชั่นวีค VS งานปิดทองฝังลูกนิมิต #เก็บค่าโฆษณาเลย์ได้มั้ย #ทราย #ฟามสุขเล็กๆ
A post shared by ทราย เบญจพร Sine Benjaphorn (@framsook_lek_lek) on
A post shared by ทราย เบญจพร Sine Benjaphorn (@framsook_lek_lek) on
इस ड्रेस को बनाने के लिए साइन ने मछली का प्रयोग किया है। मछली का ही नेकलेस, इयररिंग, चूड़िया, कमर बंद बनाया है।งานปารีสแฟชั่นวีค VS งานปิดทองฝังลูกนิมิต #เก็บค่าโฆษณาเลย์ได้มั้ย #ทราย #ฟามสุขเล็กๆ
A post shared by ทราย เบญจพร Sine Benjaphorn (@framsook_lek_lek) on
इस तस्वीर में आप देख सकते है मॉडल ने जो जैकेट पहनी है, वैसी जैकेट बनाने के लिए साइन ने चीप्स के पैकेट का प्रयोग किया है।A post shared by ทราย เบญจพร Sine Benjaphorn (@framsook_lek_lek) on
साइन ने मॉडल की ड्रेस की तरह ड्रेस बनाने के लिए वैफर्स से भरे हुए पैकेट का प्रयोग किया है।A post shared by ทราย เบญจพร Sine Benjaphorn (@framsook_lek_lek) on
यहां मॉडल ने डार्क पींक कलर की ड्रेस पहनी है और उस ड्रेस के ऊपर बने गुलाब के फूल बने गुए है। साइन ने ड्रेस पर गुलाब के फूल साबूत प्याज से बनाए है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story