शॉपिंग स्टोर में घुसी बड़े सींग वाली जंगली बकरी, लोगों ने किया ये काम
ऑस्ट्रेलियाई गर्मी से बचने के लिए एक प्रभावशाली हॉर्न फैल वाली एक जंगली बकरी एक टॉयरोल नामक स्टोर में घूमते हुए पाई गई।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 5 Aug 2018 11:28 AM GMT
सोचिये, आप एक सुपर मार्केट में शॉपिंग कर रहे हों और अचानक से आप के पास एक जंगली जानवर आकर खड़ा हो जाए तो, सबसे पहले आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा, लेकिन ऐसा ही एक वीडियो ऑस्ट्रेलिया से सामने आया है।
जहां ऑस्ट्रेलियाई गर्मी से बचने के लिए एक बड़े सींग वाली जंगली बकरी एक टॉयरोल नामक स्टोर में घूमते हुए पाई गई।
इस वीडियों में दिखाया गया है कि कैसे आराम से बहुत ही बड़े सींग वाली जंगली बकरी खेल के सामान वाले स्टोर में मेन दरवाजे से अंदर आती है और काफी आराम से लंबे समय तक पूरे स्टोर में घूमती है।
यह भी पढ़ेंः इस ज़ू में गधे को बनाया कुछ ऐसा, देखकर आप भी नहीं रोक पाएगें अपनी हंसी
जंगली बकरी के इस दोस्ताना व्यवहार से लोग बेहद रोमांचित हो जाते है और उसकी वीडियो बनाने लगते हैं कुछ देर बाद जंगली बकरी दुकानदारों के पास आती है। यहां आए लोगों ने बड़े सींग वाली बकरी के माथे को प्यार से सहलाया। इसके बाद दुकानदार आखिर में बकरी को स्टोर से बाहर निकालने में सफल हुए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story