हैरतअंगेज: इस मछली ने एक दिन में 2600 लोगों को किया घायल, 13000 को मारा डंक
ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड राज्य में ब्लूबॉटल जेलीफिश ने कई हजार लोगों को डंक मारा है। ब्लूबॉटल जेलीफिश के हमले की वजह से देश के सभी बीच बंद कर दिए गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया में सोमवार को क्वींसलैंड राज्य में ब्लूबॉटल जेलीफिश ने कई हजार लोगों को डंक मारा है। ब्लूबॉटल जेलीफिश के हमले की वजह से देश के सभी बीच बंद कर दिए गए हैं। सोमवार को अधिकारियों की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है।
सर्फ लाइफ सेविंग्स क्वींसलैंड की ओर से बताया गया है कि वीकएंड पर 2600 से ज्यादा लोगों का इलाज किया गया है। ब्लूबॉटल जेलीफिश का डंक काफी दर्दनाक होता है। हालांकि इससे जिंदगी को किसी तरह का कोई खतरा नहीं होता है।
नासा कैलेंडर 2019 : भारतीय बच्चों की धूम, कवर पेज पर यूपी की दीपशिखा का कब्जा
कहा जा रहा है कि राज्य में काफी तेज हवाएं चल रही थीं इसकी वजह से जेलीफिश का झुंड समंदर के किनारे पर आ गया था।
पिछले हफ्ते करीब 13,000 डंक रिकॉर्ड किए गए थे। यह आंकड़ा पिछले वर्ष के आंकड़ों के मुकाबले तीन गुना ज्यादा है।
रेत और पानी पर करती है हमला
ताजा घटनाओं में ज्यादातर मामले क्वींसलैंड के घनी आबादी वाले इलाके गोल्ड कोस्ट और सनशाइन कोस्ट रीजन के हैं। ब्लूबॉटल जेलीफिश की नीले रंग की थैलियों की तरह दिखाई देती हैं और यह करीब 15 सेंटीमीटर तक लंबी होती हैं। जब लोग पानी में या रेत पर जाते है तो यह आसानी से डंक मार सकती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- blue bottle jellyfish australia news australia queensland what is blue bottle jellyfish blue bottle jellyfish attack australia beach closed beach closed surf life saving queensland queensland gold coast breaking news hindi news ऑस्ट्रेलिया न्यूज ऑस्ट्रेलिया क्वींसलैंड ब्लू बॉटल जेलीफिश ब्लू बॉटल जेलीफिश क्या है ब्लू बॉटल �