OMG! महिला ने बाथरूम में ली सेल्फी, फिर जो दिखा वो हैरान करने वाला था
जब से स्मार्टफोन आया है लोगों में सेल्फी का कैज इतना बढ़ गया है कि वह न तो यह देखते है कहां पर सेल्फी ले रहे है और न ही यह देखते है कि सेल्फी लेते समय उनके फोटो के साथ और क्या-क्या चीजें कैप्चर हो रही हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 1 Jun 2018 12:18 PM GMT
जब से स्मार्टफोन आया है लोगों में सेल्फी का कैज इतना बढ़ गया है कि वह न तो यह देखते है कहां पर सेल्फी ले रहे है और न ही यह देखते है कि सेल्फी लेते समय उनके फोटो के साथ और क्या-क्या चीजें कैप्चर हो रही हैं।
ऐसी ही सेल्फी लेते समय एक चौंका देने वाली चीज कैप्चर हुई है। जिसपर शायद सेल्फी लेते समय ध्यान नहीं दिया गया है। तभी वह सेल्फी में दिख रही है।
पौला सोफ़िया ग्रासिया एस्पिनो नाम की एक महिला ने बाथरूम में एक सेल्फी ली। जिसे उसने अपने ट्विटर पर शेयर किया। इस फोटो में कोई भी पौला को नहीं बल्कि उसके आस-पास कैप्चर हुई चीजों के देखकर हैरान हो रहे हैं।
Pretty little thing. pic.twitter.com/PSf3yHW6xc
— Paula ✨ (@Paula1Sophia) May 25, 2018
दरअसल पौला ने जो सेल्फी शेयर की है। उसमें देखा जा रहा है कि टॉयलेट के पास जो पेपर टॉयलेट रोल होल्डर लगा होता है। वह टॉयलेट सीट के पास नहीं बल्कि उसके सामने वाली दीवार पर लगा हुआ है।
जिसे देखकर लोग बहुत ही ज्यादा हैरान हो रहे है और सोच रहे है कि टॉयलेट रोल होल्डर टॉयलेट सीट के पास न होकर सामने दिवार पर क्यों लगा रखा है।
WHO DESIGNED THIS BATHROOM pic.twitter.com/3cjxjIvJoB
— Ryan Albarano (@RAlbarano) May 26, 2018
पौला की इस फोटो को 13,000 से अधिक लोगों ने लाइक किया है और बहुत सारे लोगों ने इस पर कमेंट्स भी किए है। जिसके बाद पौला ने भी कई लोगों के कमेंट्स का रिप्लाई दिया है।
लेकिन यह नहीं बताया कि टॉयलेट रोल होल्डर को इतनी दूर क्यों लगा रखा है। लोग पौला से यह भी पूछ रहे है कि उनका टॉयलेट किसने बनाया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story