VIDEO: मिट्टी के रंग का दिखने वाला ये सांप मिट्टी में छिपकर ऐसे करता है शिकार
अक्सर आपने देखा होगा कि सांप हो या कोई भी रेगंने वाला जीव हो वह मिट्टी के अंदर बिल बना कर रहता है, जिसकी वजह से हम आसानी से यह पता कर पाते है कि यह सांप और चूहे के बिल है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 25 Jun 2018 12:09 AM GMT
अक्सर आपने देखा होगा कि सांप हो या कोई भी रेगंने वाला जीव हो वह मिट्टी के अंदर बिल बना कर रहता है, जिसकी वजह से हम आसानी से यह पता कर पाते है कि यह सांप और चूहे के बिल है।
जिसकी मदद से हमें पता चल जाता है कि कौन सा जीव हमारे आस-पास आ रहा है, लेकिन क्या आपने कभी किसी ऐसे जीव को देखा है जो कि हमारी आंखों के सामने तो हो लेकिन वह हमें दिखता न हो।
अब आप यह सोच रहे होंगे कि ऐसा कौनसा जीव है तो चलिए आज हम आपको बता दें कि दुनिया में एक ऐसी सांप की प्रजाति भी है जो कि मिट्टी में समा जाती है।
यह सांप बिलकुल मिट्टी के रंग के जैसे होते है और यह मिट्टी में अपने रहने के लिए बिल नहीं बनाते बल्कि कुछ इस तरह से मिट्टी के अंदर छुप जाते है कि हमें पता ही नहीं चल सकता।
अगर कोई मिट्टी के पास बैठा भी होगा। तब भी वह यह नहीं पहचान सकता कि उसके पास सांप बैठा हुआ और वह सांप उसे देख रहा है। आप वीडियो में देख सकते है कि कैसे सांप मिट्टी के अंदर खुदको मिला लेता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story