विचित्र शिशु का जन्म, स्मार्ट कार्ड से हुआ इलाज
इस तरह का केसेस 10 हजार की संख्या में एकात देखने को मिलता है।

X
haribhoomi.comCreated On: 28 March 2014 12:00 AM GMT
भानुप्रतापपुर। गौतम हास्पिटल में एक महिला ने विकृत शिशु को जन्म दिया है। कड़ी मशकत के बाद आपरेशन से बच्चे को निकाला गया। हालांकि नवजात को नही बचाया जा सका। महिला पूरी तरह स्वस्थ्य है। जिनका उपचार स्मार्ट कार्ड द्वारा किया गया।
डॉ. अनिल गौतम ने बताया कि बीना मलिक पति मधुसुदन (20) निवासी बांदे को गर्भावस्था के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बांधे में चेकअप कराया। जटिल प्रकरण होने के कारण केस रेफर किया गया था। अस्पताल में आपरेशन के बाद महिला के पेट से विकृत शिशु पैदा निकाला गया, जिसकी थोडी देर बाद मौत हो गई। महिला पूरी तरह से स्वस्थ्य है। डॉ गौतम ने बताया कि नवजात के सिर के पीछे मांस का लोथडा, कान बड़ा एवं पेट एवं पैर काफी बड़े थे तथा शरीर सूजा हुआ था। देखने मे भी अजीब लग रहा था। उन्होंने बताया कि इस तरह का केसेस 10 हजार की संख्या में एकात देखने को मिलता है।
नीचे की स्लाइड्स में जानिए, दूसरे विचित्र शिशुओं के बारे में -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story