85 फुट ऊंचे एक पेड पर युवाओं ने बनाया ट्री हाऊस देखिए तस्वीरें
युवाओं ने पहले ट्री हाउस बनाया और फिर सुरक्षा के लिहाज से उसे तोड दिया।

X
haribhoomi.comCreated On: 28 March 2014 12:00 AM GMT
लंदन। ऑक्सफोर्डशायर के एक गांव में 25 युवाओं ने मिलकर 85 फुट ऊंचे एक पेड पर एक ट्री हाउस बनाया । जिसे बनाने में उन्हें लगभग तीन साल का समय लगा। मगर स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उसे तोड दिया गया।
टीनेजर के इस ग्रुप ने यह 2 स्टोरी घर बनाया था जिसमें एक फ्रंट डोर, विंडो, स्पाईरल सीढ़ी बनाई गई थी। गांव के किसान का कहना है कि उस पेड से नीचे गिरने का डर बना हुआ था और पेड की टहनियां भी टूट कर गिर सकती थी। हांलाकि घर के टूटने का ग्रुप को काफी अफसोस हुआ मगर वह इस बात समझते है कि यह सुरक्षा के लिहाज से जरूरी था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story