दो औरतें करती रही मंदिर में शादी, पुलिस लगी रही समझाने में
लेस्बियन कपल में एक युवती 25 साल की है जबकि दूसरी साल की।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 5 July 2017 12:14 PM GMT
कहा जाता है कि प्यार कभी भी किसी से भी हो सकता है, यह जाति और लिंग के दायरे से भी आजाद एक एहसास है। शायद आज के समय में लोग बात को समझने लगे हैं तभी अक्सर ही समाज में लेस्बियन और गे संबंध और शादियों जैसे समाचार सामने आते हैं।
कुछ ऐसा ही हुआ है बेंगलुरु में। बेंगलुरु में एक लेस्बियन कपल ने एक मंदिर में शादी कर ली। इस लेस्बियन कपल में एक युवती 25 साल की है जबकि दूसरी साल की।
इस शादी के खिलाफ 21 वर्षीय युवती के माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद से बेंगलुरु पुलिस इन युवतियों को यह समझाने का प्रयास कर रही है कि उनका शादी का फैसला सही नहीं है और उसके नकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।
अपनी तरह की बेंगलुरु में यह पहली लेस्बियन शादी है। बता दें कि यह लेस्बियन कपल दूर के रिश्तेदार भी हैं। इस लेस्बियन कपल में
21 वर्षीय युवती 'पत्नी' है 25 वर्षीय युवती 'पति'।
25 वर्षीय युवती यानी कि जो युवती 'पति' है उसने पुलिस को जानकारी कि वह किशोरावस्था में ही उसे अपनी 'पत्नी' से प्रेम हो गया था जो कि पुराने विचार रखने वाले परिवार से है, धीरे-धीरे उसे आधुनिक तौर-तरीके सिखाने का काम किया।
उल्लेखनीय है कि भारत में समलैंगिक विवाह कानूनन अवैध नहीं हैं। साल 2013 में सर्वोच्च न्यायलय ने धारा 377 को फिर अपराध की श्रेणी में लाने का फैसला सुनाया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story