ये लो! अब कार भी हंसेगी छूने पर, टोयोटा ने पेश की लॉफिंग कार यारिस
इस दिन हर कोई अलग तरह की एक लाल नाक लगाकर इस आयोजन में हिस्सा लेता है।

नई दिल्ली. पहले भी आप कारों में अनोखी तकनीक से रू-ब-रू हो चुके होंगे। अब जापानी कार कंपनी टोयोटा ने एक ऐसी कार तैयार की है, जिसको छूने पर कार को गुदगुदी होती है। जी हां, इंसानों की तरह इसे गुदगुदी करने पर यह इधर-उधर हिलने लगती है। टोयोटा ने इस कार को टोयोटा यारिस नाम से पेश किया है।
ये भी पढ़ेंः दिल थाम कर देखिए ये फोटो, जो थाम देंगी धड़कन- खड़े हो जाएंगे रोंगटे
टोयोटा यारिस अपनी तरह की दुनिया की पहली कार है। इसको कंपनी रेड नोज डे पर लॉन्च करने वाली है। लाल नाक दिवस हर दो साल में कॉमिक रिलीफ द्वारा आयोजित फंड इकट्ठा करना का एक इवेंट है।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App