यहां 3 मिनट पहले लंच करने पर काट ली जाती है सैलरी
कई ऑफिस और वर्क प्लेस पर खाना खाने के लिए एक समय निर्धारित कर दिया जाता है और उस जगह पर काम करने वाले हर व्यक्ति को उस समय अवधि के दौरान ही खाना खाने की इजाजत दी जाती है, लेकिन यह निर्धारित समय सीमा एक व्यक्ति के लिए काफी भारी पड़ गई।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 21 Jun 2018 1:10 PM GMT
कभी-कभी ऐसा होता है कि हमें अचानक से बहुत तेज भूख लगने लग जाती है और हमसे भूख पर बिलकुल भी कंट्रोल नहीं हो पाता और हमें सिर्फ ऐसा महसूस होता है। कहीं से भी बस हमें खाना मिल जाएं और हम सबसे पहले बस खाना खाएं।
कई ऑफिस और वर्क प्लेस पर खाना खाने के लिए एक समय निर्धारित कर दिया जाता है और उस जगह पर काम करने वाले हर व्यक्ति को उस समय अवधि के दौरान ही खाना खाने की इजाजत दी जाती है, लेकिन यह निर्धारित समय सीमा एक व्यक्ति के लिए काफी भारी पड़ गई।
बता दें जापान के एक वर्कर को वर्किंग हॉर्स के दौरान बहुत तेज भूख लग रही थी और इस वर्कर ने लंच टाइम होने से तीन मिनट पहले अपनी डेस्क छोड़ दिया था जिसकी वजह से उसपर जुर्माना लगाया गया है।
जापान के कोबे में स्थित वाटरवर्क्स ब्यूरो में काम करने वाले एक वर्कर ने सात महीने के अंदर 26 बार लंच समय से पहले खाना खाना शुरू कर दिया था और ऐसा ही उसने गुरुवार को दोबारा किया।
लंच ब्रेक दोपहर 1 बजे शरू होने वाला था और उसने ब्रेक से पहले ही अपना डेस्क छोड़ दिया, जिसके बाद इस वर्कर की आधे दिन की सैलरी को जुर्माने के तौर पर काट लिया गया है।
इस घटना के बाद जापान में सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर काफी बेहस चल रही है। कई लोग वर्कर का साथ दे रहे हैँ।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story