जेल में रहकर पूरी की पढ़ाई, मौत से पहले मिलेगी सबसे बड़ी यूनिवसिर्टी से डिग्री
इन कैदियों ने इग्नू से बीए और एमए की पढ़ाई पूरी कर ली है।

नागपुर केंद्रीय जेल के तीन कैदियों ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू से बीए और एमए की पढ़ाई पूरी कर ली है और उन्हें डिग्री प्रदान की जाएंगी। इनमें दो तो उम्रकैद की सजा काट रहे हैं और एक को मौत की सजा सुनाई गई थी।
नारायण चौधरी 35 को मौत की सजा सुनाई गयी थी। उसने 2012 में इग्नू के एमए समाजशास्त्र में नाम लिखाया था। इसी तरह उम्रकैद की सजा काट रहे विजय महाकालकर 30 और श्यामराव वाघमरे 45 ने भी विश्वविद्यालय के बीए और एमए समाजशास्त्र पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिया था।
इग्नू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन तीनों कैदियों ने डिग्री पूरी कर ली है। हालांकि ये कैदी प्रोटोकॉल और जेल नियमों के कारण इस महीने आयोजित इग्नू के दीक्षांत समारोह में शामिल नहीं हो सके। लेकिन उन्हें जेल परिसर में जल्द ही आयोजित समारोह में डिग्री प्रदान की जाएगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App