6 दिन तक पत्नी की शव के साथ सोया ये शख्स
रसैल अपनी पत्नी के शव को शवगृह को नहीं सौंपना चाहते थे और न तो उसे फ्यूनरल डॉयरेक्टर को देना चाहते थे।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 10 May 2017 2:13 PM GMT
मोहब्बत करो तो पागलपन की हद तक यूके में एक ऐसी ही बेपनाह मोहब्बत का उदाहरण सामने आया है। यूके के डर्बी में 10 साल तक सरवाइकल कैंसर से पीड़ित रसैल डेविडसन की पत्नी वैंडी की मौत हो गई। रसैल पत्नी की मौत के बाद पूरी तरह से टूट चुके थे।
रसैल अपनी पत्नी के शव को शवगृह को नहीं सौंपना चाहते थे और न तो उसे फ्यूनरल डॉयरेक्टर को देना चाहते थे। रसैल ने कहा कि "मैं अपनी पत्नी को शवगृह में नहीं रखना चाहता था और न ही उसे फ्यूनरल डॉयरेक्टर को देना चाहता था। मैं चाहता था कि वह हमारी देखरेख में हमारे घर में रहे हैं। हमारे बेडरूम में रहे ताकि मैं उसके साथ उसी कमरे में सो सकूं।"
रसैल अपनी पत्नी के शव के साथ क्यों सोए और कैसे रहे ये इसका पूरा सच जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story