इस शख्स ने रचाई फीमेल रोबोट से शादी
झेंग ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डिजाइन में मास्टर डिग्री का कोर्स किया है और बीते वर्ष ही उसने एक फीमेल रोबोट बनाई थी जो कि कुछ चीनी अक्षरों और तस्वीरों को पहचान सकती है और कुछ शब्द भी बोल सकती है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 9 April 2017 10:55 AM GMT
आज कल लोग हर चीज में कुछ अलग खोजने की कोशिश करते हैं जो कुछ नया हो इसी का एक उदाहरण चीन में सामने आया है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल मामला ऐसा है कि चीन में एक शख्स के बहुत ढूंढने पर भी गर्लफ्रेंड न मिलने पर उसने अपने खुड के बनाए रोबोट से ही शादी कर ली।
जैसे किसी आम शादी में होता है उसी तरह 31 साल के झेंग जियाजिया और उसकी यिंगिंग नाम की रोबोट दुल्हन की शादी में झेंग के सभी करीबी दोस्त और रिश्तेदार शराक हुए थे। और तो और इस शादी में आशीर्वाद देने के लिए झेंग की मां भी मौजूद थीं।
इसे भी पढ़ें: इन गड्ढों के पीछे छिपा है 700 साल पुराना रहस्य
इस रोबोट दुल्हन का कुल वजन 30 किलो है। झेंग ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डिजाइन में मास्टर डिग्री का कोर्स किया है और बीते वर्ष ही उसने एक फीमेल रोबोट बनाई थी जो कि कुछ चीनी अक्षरों और तस्वीरों को पहचान सकती है और कुछ शब्द भी बोल सकती है।
झेंग के एक दोस्त ने बताया कि जब झेंग बहुत सालों तक गर्लफ्रेंड ढूंढने पर भी नाकामयाब रहा तो उसने एक फीमेल रोबोट बनाया जिसमें वो सभी गुण थे जो वो अपनी दुल्हन में देखना चाहता था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story