इस सुल्तान के पास है निजी "सोने का प्लेन", इतना अकूत पैसा कि आप सोच भी नहीं सकते
ब्रुनेई के सुल्तान ''हसनल बोलकिया'' दुनिया को अपने शौक दिखाना चाहते हैं।

यूं तो दुनिया में हर किसी का सपना होता है कि उसके पास ज्यादा से ज्यादा पैसा हो अपने उस पैसे से सभी शौक पूरे कर सके।
लेकिन दुनिया में बहुत से लोगों के पास जरूरत से ज्यादा पैसे होने के बाद भी अपनी दौलक की नुमाईश नहीं करते हैं।
लेकिन ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोलकिया की गिनती विश्व भर के लोगों में आती है। सुल्तान हसनल बोलकिया अपनी दौलत का शौक दुनिया को दिखाने के लिेए करते हैं।
यह भी पढ़ें- OMG: ये कपल इंसानी गोश्त का बनाता था अचार, अब तक इतने लोगों को बनाया शिकार
सुल्तान सोने के प्लेन में घूमते और सोने से जड़े महल में रहते हैं, उनके इस महल का डोम 22 कैरेट सोने से जड़ा है।
सुल्तान के महल का नाम नुरुल पैलेस है जोकि बीस लाख स्क्वायर फीट में बना है। उनके इस महल में 1788 कमरे और 257 बाथरूम हैं। और इनके पास करीबन 7000 गाड़ियों का एक काफिला है।
साथ ही इसमें 110 कारों का गैरेज, पोलो में इस्तेमाल होने वाले 200 घोड़ों के लिए एयरकंडीशंड स्तबल और 5 स्विमिंग पूल भी मौजूद हैं।
सुल्तान का यह महल 1984 में बना था। बता दें कि हसनल बोलकिया सुल्तान तो हैं ही लेकिन वे एक बिजनेसमैन भी हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App