चाय बेचकर 12 लाख रुपए महीने की कमाई करता है यह युवक, आप भी सुनकर हो जाएंगे हैरान
अगर आपसे कोई कहे कि चाय बेचकर 12 लाख रुपए महीने की कमाई हो जाती है तो आप हैरान हो जाएंगे। लेकिन ये टी हाउस हर महीने इन टी-स्टॉल से 12 लाख रुपए महीने की कमाई करता है।

महाराष्ट्र के पुणे में स्थित येवले टी हाउस हर महीने चाय बेचकर 12 लाख रुपए कमाई करता हैं। इसके इलावा इस टी हाउस के शहर में तीन और टी-स्टॉल है, हर टी-स्टॉल पर 12 लोग काम करते हैं।
अगर आपसे कोई कहे कि चाय बेचकर 12 लाख रुपए महीने की कमाई हो जाती है तो आप हैरान हो जाएंगे। लेकिन ये टी हाउस हर महीने इन टी-स्टॉल से 12 लाख रुपए महीने की कमाई करता है।
ये भी पढ़ेः मेघालय में बहुमत न होने के बावजूद कांग्रेस ने किया सरकार बनाने का दावा, राज्यपाल को दिया आवेदन
टी स्टॉल के सह-संस्थापक के दावों ने लोगो को सोचने पर मजबूर कर दिया है। आपको बता दें कि यह टी स्टॉल पूणे ओर उसके आस-पास के इलाकों में काफी प्रसिद्ध है। यहां चाय का जायका लेने लोग दूर-दूर से आते हैं। येवले टी हाउस न केवल अपनी चाय के स्वाद के लिए मशहूर है बल्कि यहां आपको चाय के अलग-अलग वेरायटी भी पीने को मिलेगी।
येवले टी हाउस के सह-संस्थापक नवनाथ ने अपनी इच्छा जताते हुए कहा कि वह जल्दी ही इसे एक अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड बनाना चाहते है।
ये भी पढ़ेः पाकिस्तानी सेना ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, पुंछ में रातभर की गोलीबारी
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App