गजब! आप पहचान नहीं पाएंगे डॉग है या आइसक्रीम, यकीन नहीं तो फोटो देख लो
अक्सर होटल और रेस्टूरेंड के मालिक कुछ न कुछ ग्राहकों के लिए नई चीज लाने की कोशिश करते हैं, जिससे की उनके रेस्टूरेंड में ज्यादा से ज्यादा लोग आएं और उनको अधिक से अधिक मुनाफा हो।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 21 July 2018 2:04 PM GMT Last Updated On: 2019-06-04 13:51:11.0
अक्सर होटल और रेस्टूरेंड के मालिक कुछ न कुछ ग्राहकों के लिए नई चीज लाने की कोशिश करते हैं, जिससे की उनके रेस्टूरेंड में ज्यादा से ज्यादा लोग आएं और उनको अधिक से अधिक मुनाफा हो।
ऐसा करने के लिए मालिक खाने में नई थीम को लाते है, जिससे की लोग नए वैरायटी देख कर उनके यहां आएं। ऐसा ही करने के चक्कर में ताइवान के एक कैफे में डॉग के आकार की तरह दिखने वाली आइसक्रीम बनाई है।

जिसे ये कैफे ऑनलाइन भी बेच रहा है। आपको बता दें ज्यादातर लोग इस आइस्क्रीम को अडोरेबल बता रहे है तो कई लोग इसे भयानक बता रहे है। ताइवान के सोइंग दा स्वीट कैफे में डॉग की शेप वाली इन आइसक्रीम को बेका जा रहा है।

अभी तक किसी को यह तो पता नहीं चल पाया हैं कि ये कैफे डॉ़ग की शेप वाली ये आइस्क्रीम कैसे बनाता है, लेकिन बताया जा रहा है कि इन हैरान कर देने वाली आइस्क्रीम को उच्च गुणवत्ता वाले सिलिकॉन मोल्डों के उपयोग से बनाया जा रहा है
ताइवान के इस कैफे ने अपना इंस्टाग्राम पर अकाउंड सोइंग दा स्वीट नाम से बनाया है, जिसपर कैफे में मिलने वाली तरह तरह की आइस्क्रीम की फोटोज को डाला गया हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story