बेमिसाल रिकॉर्ड: 14 सालों में स्कूल से नहीं ली एक भी दिन छुट्टी
सूरत के रहने वाले भार्गव ने जब से स्कूल शुरू किया तब से लेकर 12वीं तक एक भी दिन स्कूल से छुट्टी नहीं ली है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 2 Aug 2017 7:03 PM GMT
बच्चे स्कूल नहीं जाने और छुट्टी लेने के बहाने अक्सर बनाते रहते हैं। ऐसे में शायद यकीन करना मुश्किल हो जाता है कि एक बच्चा कभी स्कूल से छुट्टी नहीं ली। गुजरात के इस स्टूडेंट ने क्लास के.जी से लेकर बारहवीं तक एक एक भी छुट्टी नहीं ली। जिस कारण इसका नाम भारत वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है।
गुजरात के सूरत में रहने वाले भार्गव मोदी स्कूल शुरू करने से लेकर 12वीं तक एक भी दिन स्कूल नागा नहीं किया। ये सभी 2906 दिन स्कूल में उपस्थित रहे। भार्गव के अभिभावक और शिक्षक को उनपर गर्व है।
इसे भी पढ़ें: आया रेप रोकने वाला स्टीकर, घटना होने पर भेजेगा अलर्ट
पिछले 14 सालों से भार्गव खाटीवाला विद्यासंकुल स्कूल में पढ़ रहे थे। यहीं से उसने हाल ही में कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं पास की है। भार्गव बताते हैं कि मुझे स्कूल जाना अच्छा लगता है। एक बार उसकी स्कूल बस का एक्सीडेंट हो गया था। चेहरे पर काफी चोट आई लेकिन डॉक्टर के पास जाने के बजाए सीधे स्कूल गए। भार्गव ने बताया कि वह बुखार आने पाने पर भी स्कूल जाता था।
भार्गव के इस उपलब्धि पर यूनीक वर्ल्ड रेकॉर्ड, इंडिया स्टार बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ रेकॉर्ड्स ने भी ध्यान दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story