देर तक तड़पता रहा बेजुबान, चंद रोटी के टुकड़ो के लिए बंदर को मार दी गोली
बाबूपुर इलाके में मंगवार को एक छट पर खाने की तलाश में बंदर आकर बैठ उसे भगाने के लिए गोपाल गुप्ता ने एयर फायरिंग चलाकर मौत की निंद सुला दी।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 11 Jan 2018 4:50 PM GMT
एक ओर जहां शहर में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है, वहीं दूसरी ओर इंसानों द्वारा बंदरों पर हमला करने की वारदातें भी बढ़ती जा रही हैं। पेड़-पौधों की कमी की वजह से बंदर अपना पेट भरने के लिए अब इंसानी बस्तियों पर निर्भर हैं, लेकिन कुछ लोग इन बातों को नजरअंदाज कर बंदरों को अपनी क्रूरता का शिकार बना रहे हैं।
इसे भी पढ़ें : गजब: अगर शादी करनी है तो दुल्हन को ना हो सोशल मीडिया की लत
बता दें कि मंगलवार को बाबूपुरवा इलाके के एक घर की छत पर खाने की तलाश करते हुए एक बंद आकर बैठ गया। इसके बाद घर के मालिक गोपाल गुप्ता ने उसे काफी भगाने की कोशिश की, जब वो नहीं भागा तो गोपाल ने बंदर पर एयर पिस्टल से गोली चला दी। ये गोली बंदर के माथे के बीचो-बीच लगी।
काफी देर तक तड़पता रहा बंदर :
गोली लगते ही बंदर नीचे गिर पड़ा और काफी देर तक तड़पता रहा। इसके बाद कुछ लोगों ने बंदर को पास के पशु चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस पर बनाया कार्रवाई का दबाव :
वहीं, जब इसकी खबर 'सोसायटी फॉर प्रिवेन्शन ऑफ क्रुयलिटी अगेन्स्ट एनीमल्स' टीम को मिली तो उन्होंने पुलिस पर कार्रवाई करने का दबाव बनाया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच में जुट गई।
इसे भी पढ़ें : अचानक हवा में उड़ने लगी इमारत, तस्वीरे देख रह जाएंगें हैरान
मामले की जांच में जुटी पुलिस :
कानपुर दक्षिण के एसपी अशोक कुमार के मुताबिक, गोपाल गुप्ता की पत्नी को बंदर काटने की कोशिश कर रहा था, जिसके बाद उन्होंने अपने एयर पिस्टल से बंदर को गोली मार दी। मामले की जांच की जा रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story