हैरतअंगेज! 6 साल के बच्चे ने की वॉलमार्ट से बिजनेस डील, यूट्यूब पर हैं इतने करोड़ फॉलोवर्स
रायन को खिलौनों की समझ और समीक्षा को अब तक यूट्यूब पर अरबों लोगों ने देखा है और उसे फॉलो कर रहे हैं। रायन यूट्यूब चैनल पर खिलौनों के रिव्यू स्टार बन चुके हैं।

आपने अपने बचपन में कई सारे खिलौने के साथ कई सारे खेल खेलें होगें, लेकिन क्या आपने कभी उन खिलौनों से पैसे कमाने के बारे में सोचा था। आपका जवाब होगा नहीं!
मगर आज हम आपको एक ऐसे बच्चे के बारे में बता रहें हैं। जिसने सिर्फ 6 साल की उम्र में ही अपनी खिलौनों की कंपनी को शुरू की है। इस बच्चे का नाम रायन है।
इसे भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेपकांडः दिल्ली में प्रदर्शन करेंगे तेजस्वी, सीएम नीतीश से मांगेगे जबाव-इस्तीफा
रायन की कंपनी अगले महीने से दुनिया की जानी-मानी वॉलमॉर्ट इंक में स्टफ्ड एनिमल्स और अन्य मर्चेंडाइज खिलौनों बिक्री की शुरूआत करेगी।
आपको बता दें कि रायन को खिलौनों की समझ और समीक्षा को अब तक यूट्यूब पर अरबों लोगों ने देखा है और उसे फॉलो कर रहे हैं।रायन के यूट्यूब चैनल 'रायन टॉयज रिव्यू' के 15,413,203 फॉलोवर्स हैं। रायन यूट्यूब चैनल पर खिलौनों के रिव्यू स्टार बन चुके हैं।
कुछ ही दिनों में ही रायन ने अपने खिलौनों के रिव्यू में खिलौनों और उनको खेलने के तरीके पर दी गई प्रतिक्रियाओं का आंकड़ा सिर्फ 1 महीने में ही एक अरब से पार हो गया है।
रयान की कंपनी के उत्पाद 6 अगस्त से अमेरिका में ही 2500 से ज्यादा वॉलमार्ट स्टोर्स और वॉलमार्ट.कॉम वेबसाइट पर बेचा जाएगा। इतना ही नहीं, कंपनी के उत्पाद अक्टूबर से रिटेलर्स के लिए भी उपलब्ध होगें। उत्पादों में टी-शर्ट शामिल हैं। जिनमें चार डिज़ाइन हैं जिनमें से कुछ रयान की पसंदीदा चीजें हैं, जिनमें पिज्जा भी शामिल है।
पॉकेट.वॉच ने खिलौनों, परिधानों और घरेलू प्रोडक्ट्स के माध्यम से अपनी पहुंच का विस्तार करने के लिए कुछ हद तक ऑनलाइन वीडियो सितारों के लिए लाइसेंसिंग सौदों पर बातचीत की है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App