खुद चलने वाली कार तैयार, बिना स्टीयरिंग व्हील और ब्रेक पेडल के चलेगी कार
यह माडल उस अवधारणा पर विकसित हुआ है जिसका खुलासा कैलिफोर्निया की इस कंपनी, गूगल ने मई में किया था।

सन फ्रांसिस्को. गूगल ने घोषणा की है उसकी खुद चलने वाली कार का माडल सड़क पर परीक्षण के लिए तैयार है। इंटरनेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी की खुद चलने वाली (सेल्फ ड्राइविंग) कार के दल ने गूगल प्लस सोशल नेटवर्क पर डाले संदेश में कहा कि हम अपनी छुट्टियां परीक्षण में गुजारेंगे और हमें उम्मीद है कि नए साल में आपसे उत्तरी कैलिफोर्निया की सड़कों पर मुलाकात होगी।
यह माडल उस अवधारणा पर विकसित हुआ है जिसका खुलासा कैलिफोर्निया की इस कंपनी, गूगल ने मई में किया था। कंपनी ने कहा था कि वह बिना स्टीयरिंग व्हील के खुद चलने वाली कार बनाएगी। गूगल के क्रिस उर्मसन ने मई में एक ब्लाग में कहा था कि इन कारों में स्टीयरिंग व्हील, ऐक्सेलरेटर, पेडल या ब्रेक पेडल नहीं होगा। क्योंकि उन्हें इसकी जरुरत नहीं है। हमारा साफ्टवेयर और सेंसर सारे काम करेगा। कल इस कार की तकनीकी विशेषताओं का खुलासा नहीं किया गया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App