दुनियां का सबसे आधुनिक जहाज, रोबोट शराब परोसेगा और ऐप्स देगी आधुनिक सुविधाएं
यह जहाज 300 फीट उंची है और इसमें यात्रियों के हर जरुरत की चीजें उपलब्ध हैं।

X
haribhoomi.comCreated On: 26 Aug 2014 12:00 AM GMT
जर्मनी. दुनिया का सबसे आधुनिक जहाज क्वांटम ऑफ द सीज अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार है। इस जहाज की सबसे खासियत यह है कि इसमें रोबोट आपको शराब परोसेगा और ऐप्स के माध्यम से सारी सुविधाएं बिना क्रू सदस्य के आप तक पहुंच जाएगी। इसमें वर्चुअल बालकनी, रोबोट बारटेंडर्स आदि सुविधाओं वाला दुनियां का तीसरा सबसे बड़ा जहाज है। यह जहाज 300 फीट उंची है और इसमें यात्रियों के हर जरुरत की चीजें उपलब्ध हैं।
शिप पर चढ़ते ही यात्रियों को एक रिस्टबैंड (हाथ में बांधने वाला बैंड) दिया जाएगा, जो कमरे की चाबी की तरह काम करेगा। इसका इस्तेमाल और भी कई कामों में किया जाएगा। इसके अलावा दो डाउनलोड किए हुए ऐप्स के जरिए यात्री जहाज की बाकी सुविधाओं का फायदा उठा सकेंगे। इन ऐप्स के नाम क्रूज प्लानर और रॉल आईक्यू हैं। इनके जरिए मेहमान रेस्टोरेंट के बारे रिसर्च कर उन्हें बुक करना, स्पा में अप्वाइंटमेंट लेने के साथ ही बाकी यात्रियों के संपर्क में रहने और घर बैठे अपने परिजनों से बात करने की सुविधाएं देता है।
समुद्र में सफर के बावजूद रॉयल कैरेबियन ने अपने इस शिप के अंदर सबसे तेज इंटरनेट स्पीड दी है। शिप में सिर्फ मेहमान ही नहीं, क्रू मेंबर्स भी कस्टम ऐप का इस्तेमाल करते हैं, ताकि उनकी मेहमानों तक पहुंच बनी रहे और वो उन्हें खाने से लेकर स्पा ट्रीटमेंट और टेलर तक तमाम सुविधाएं उपलब्ध करा सकें। इसे संभव बनाने के लिए रॉयल कैरेबियन अपने सभी क्रू मेंबर्स को टैबलेट की सुविधा देता है। शिप में सभी 40 हजार क्रू मेंबर्स के पास अपने टैबलेट हैं।
शिप पर चढ़ते ही यात्रियों को एक रिस्टबैंड (हाथ में बांधने वाला बैंड) दिया जाएगा, जो कमरे की चाबी की तरह काम करेगा। इसका इस्तेमाल और भी कई कामों में किया जाएगा। इसके अलावा दो डाउनलोड किए हुए ऐप्स के जरिए यात्री जहाज की बाकी सुविधाओं का फायदा उठा सकेंगे। इन ऐप्स के नाम क्रूज प्लानर और रॉल आईक्यू हैं। इनके जरिए मेहमान रेस्टोरेंट के बारे रिसर्च कर उन्हें बुक करना, स्पा में अप्वाइंटमेंट लेने के साथ ही बाकी यात्रियों के संपर्क में रहने और घर बैठे अपने परिजनों से बात करने की सुविधाएं देता है।
समुद्र में सफर के बावजूद रॉयल कैरेबियन ने अपने इस शिप के अंदर सबसे तेज इंटरनेट स्पीड दी है। शिप में सिर्फ मेहमान ही नहीं, क्रू मेंबर्स भी कस्टम ऐप का इस्तेमाल करते हैं, ताकि उनकी मेहमानों तक पहुंच बनी रहे और वो उन्हें खाने से लेकर स्पा ट्रीटमेंट और टेलर तक तमाम सुविधाएं उपलब्ध करा सकें। इसे संभव बनाने के लिए रॉयल कैरेबियन अपने सभी क्रू मेंबर्स को टैबलेट की सुविधा देता है। शिप में सभी 40 हजार क्रू मेंबर्स के पास अपने टैबलेट हैं।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, क्वांटम ऑफ द सीज की अन्य विशेषताएं-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story