अद्भुत: ये है AC वाला पलंग, जो चलता है बिना बिजली के
सौर ऊर्जा पलंग आम एसी के मुकाबले 20% बिजली की ही खपत करता है।

अफ्रीका और एशिया के ऐसे क्षेत्र जहां बिजली अब तक पहुंची नहीं है, वहां पर भी आम लोग कम खर्च में एयर कंडीशंड का आनंद ले सकते हैं।
यह मुमकिन हुआ सौर ऊर्जा से चलने वाले एक एसी युक्त पलंग के विकास से जो ठंडा रहता है।
इस एसी को संयुक्त अरब अमीरात की एरीज इंटरनेशनल मैरीटाइम रिसर्च इंस्टीट्यूट ने एरीज इंटरनेशनल इंटीरियर्स के साथ मिलकर विकसित किया है।
कंपनी ने यहां एक बयान में कहा कि इस नवोन्मेषी उत्पाद से अफ्रीका-एशिया के सुदूरतम इलाकों में रहने वाले लोगों को मदद मिलने की उम्मीद है।
इसे भी पढ़ें: गजब! दो टीचर ने जुगाड़ से बनाया थर्मा मीटर और एयर प्रेशर
इस विकास से जुड़े रहे कंपनी के प्रमुख विकासकर्ता सोहन रॉय ने कहा कि आम एसी प्रणाली किसी घर के कुल वार्षिक बिजली व्यय का 25-70% खपत करती है।
अब समय आ गया है कि पर्यावरण को जलवायु परिवर्तन के चंगुल से छुड़ाया जाए।
रॉय ने कहा कि एसी सुविधायुक्त सौर ऊर्जा पलंग आम एसी के मुकाबले 20% बिजली की ही खपत करता है और यह हर तरह के मौसम में काम करने के अनुकूल है।
इसे भी पढ़ें: बार जाकर लड़के ने गट से मारा ऐसा पैग, हो गया पेट में छेद
इसे सौर ऊर्जा के साथ आम बिजली से भी चला सकते हैं और इसके रखरखाव का खर्च बेहद कम है।
कंपनी की योजना अपने ‘पर्यावरण हितैषी' उत्पादों से वित्त वर्ष 2017-18 में भारत और संयुक्त अरब अमीरात के एसी बाजार में 10% हिस्सेदारी हासिल करने की है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App