बिल्ली के प्यार में पागल हुआ ये आदमी, सिग्नेचर में भी बनाता है उसकी तस्वीर और करता है ये सब
साउथ अमेरिका से एक बहुत ही अजीबोगरीब व्यक्ति सामने आया है जो कि इन दिनों ऑनलाइन लोगों के हंसने की वजह बना हुआ है। दरअसल इस व्यक्ति ने एक ऐसा काम किया हैं, जिसके बारे में जानकर सबको हैरानी तो हो ही रही हैं साथ ही साथ लोगों को बहुत हंसी भी आ रही हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 31 July 2018 10:34 AM GMT
साउथ अमेरिका से एक बहुत ही अजीबोगरीब व्यक्ति सामने आया है जो कि इन दिनों ऑनलाइन लोगों के हंसने की वजह बना हुआ है। दरअसल इस व्यक्ति ने एक ऐसा काम किया है।
जिसके बारे में जानकर सबको हैरानी तो हो ही रही हैं साथ ही साथ लोगों को बहुत हंसी भी आ रही है। साउथ अमेरिका के पेरूवियन में रहने वाले एक शख्स ऐसा सिग्नेचर करता है।
जो कि देखने में सिग्नेचर नहीं लगते बल्कि एक अजीबोगरीब गुड्डे का डिजाइन लगता है। आपको बता दें यह व्यक्ति सिग्नेचर में 'एक्स' के बजाय हमेशा एक छोटी बिल्ली के बच्चे को बना देता है, जिसे वह अपने सिग्नेचर कहता है।

इस शख्स का नाम जुआन कार्लोस वरिलस बाजान है, जिसकी उम्र 31 साल है जुआन को भी तटीय शहर हूमेरी में पुलिस ने कुछ लोगों के साथ बंदूक तस्करी के आरोप में 18 जुलाई को गिरफ्तार लिया था।
जिसके बाद इन सभी लोगों को स्थानीय पुलिस स्टेशन में जब सिग्नेचर करने के लिए बोला गया तो पुलिस का ध्यान जुआने के सिग्नेचर की तरफ गया, जिसको देखकर सब लोग हैरान ही रह गए।
जुआन ने अपने सारे डॉक्यूमेंट में भी इसी तरह बिल्ली के बच्चे का डूडल बना कर सिग्नेचर कर रखे है। ऐसा करने के पीछे की वजह जुआन यह बताते है कि जब वह 16 साल के थे।

उनके पास एक बिल्ली का बच्चा था जिसे वह बहुत प्यार करते थे, इसलिए जब उनका पहला आईडी कार्ड बना तो जुआन ने बिल्ली की याद में अपने नाम के सिग्नेचर को बिल्ली के डूडल की तरह करने का फैसला किया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story