OMG! इस देश में लोग पीते हैं ''कॉकरोच का दूध'', जानिए कैसे होता है ये सब
दुनिया में जिस भी जगह दूध का उत्पादन होता है। वह या तो गाय, भैंस, बकरी के माध्यम से होता है या फिर सोया और मशीन के माध्यम से, लेकिन क्या कभी आपने सोचा भी है कि जानवरों के दूध के अलावा कीड़े- मकोड़े से भी दूध मिल सकता है और उसे पीया जा सकता है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 29 May 2018 10:45 AM GMT
दुनिया में जिस भी जगह दूध का उत्पादन होता है। वह या तो गाय, भैंस, बकरी के माध्यम से होता है या फिर सोया और मशीन के माध्यम से, लेकिन क्या कभी आपने सोचा भी है कि जानवरों के दूध के अलावा कीड़े- मकोड़े से भी दूध मिल सकता है और उसे पीया जा सकता है।
यह हैरतअंगेज कर देने वाला काम ऑस्ट्रेलियाई में हो रहा है। जहां पर कॉकरोच का दूध निकाला जा रहा है और बताया जा रहा है कि कॉकरोच के दूध में वह सारे आवश्यक तत्व है जो कि गाय, भैंस, बकरी के दूध में होते है।
बता दें कि ''कॉकरोच क्रिस्टल' में से दूध निकाला जा रहा है। जो इसके आंत में पाए जाने वाले कीट का एक हिस्सा है। वैज्ञानिकों के मुताबिक ये क्रिस्टल एक पूर्ण भोजन की तरह हैं जो अमीनो एसिड और प्रोटीन से भरा हुआ हैं।
भारत में स्टेम सेल बायोलॉजी और रीजनरेटिव मेडिसिन संस्थान के एक शोधकर्ता का दावा है कि कॉकरोच का दूध अन्य दूध की तुलना में काफी अधिक पौष्टिक है।
और यह गाय के दूध से अलग नहीं है।
विज्ञान की वेबसाइट इनवर्क्स के मुताबिक कॉकरोच का कीड़ा होने के कारण 100 ग्राम दूध बनाने के लिए 1,000 'कॉकरोच लगते हैं। कॉकरोच के अंदर से दूध निकालना कड़ी मेहनत का काम है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story