स्वछता के लिए अफसरों ने बना दी अश्लील पेंटिंग
मीडिया में खबर आने के बाद राज्य सरकार ने प्रशासन को इसे मिटाने के निर्देश दिए हैं।

राजनांदगांव के छुईखदान खुले में शौचमुक्त के लिए माइल स्टोन में अश्लील पेटिंग बनाना जनपद और नगर पंचायत के अफसरों को महंगा पड़ा।
प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अफसरों को फटकार लगाई है और अश्लील पेंटिंग को तत्काल मिटाने के निर्देश भी दिए हैं।
इस निर्देश के बाद प्रशासनिक अमला आज दिनभर पेंटिंग को मिटाने में जुटा रहा।
गौरतलब है कि हरिभूमि ने अपने आज के अंक में खुले में शौचमुक्त के लिए छुईखदान के गांवों और शहरों में बनी अश्लील माइल स्टोन का समाचार प्रकाशित किया था।
इस समाचार के प्रकाशन के बाद राज्य सरकार ने प्रशासन को इसे मिटाने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन ने छुईखदान के अफसरों को जमकर फटकार भी लगाई है।
अफसरों का कहना है कि पेंटरों ने अपने स्तर पर ही यह पेंटिंग तैयार कर दी थी।
प्रशासन द्वारा फटकार लगाए जाने के बाद जनपद और नगर पंचायत के अफसरों ने आज दिनभर माइल स्टोन में बनी अश्लील पेंटिंग को मिटाने का काम शुरू किया। देर रात तक यह काम जारी रहा।
दूसरी पेंटिंग बनेगी
स्वच्छ भारत के स्लोगन के साथ अब इलाके में दूसरी पेंटिंग बनेगी। सभी जगह से मौजूदा तस्वीर की पोताई की जा रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App