यहां सिर्फ भैंस चराने के लिए मिल रहे हैं 25 हजार रुपए
काफी पढ़ लिख भी अच्छी सैलरी पर जॉब मिल जायेगी इसकी कोई गारंटी नहीं होती है।

काफी पढ़ लिख भी अच्छी सैलरी पर जॉब मिल जायेगी इसकी कोई गारंटी नहीं होती है।
अगर कोई कहे कि बिना पढ़े लिखे लोगों तक को भैंसों को चराने के लिए 25 हजार रुपए सैलरी मिलती है तो आप आश्चर्य में पड़ जाएंगे।
ये चरवाहे सुबह आठ बजे से घर-घर जाकर भैंसों को खोल लेते हैं और उन्हें गांव के बाहर चराने ले जाते हैं। इसके बाद हिंडल या यमुना नदी में नहला कर वापस ले आते हैं।
एक किसान ने बताया कि एक भैंस औसतन 8 से 10 किलो रोज दूध देती है। इस तरह महीने में 15 से 18 हजार रुपये की कमाई हो जाती है।
ऐसे में 500 रुपये प्रति भैंस लेकर अगर कोई महीने भर भैंसों को चरा देता है तो इससे फायदा ही है।
वक्त भी बचता है और भैंसों की चिंता भी नहीं रहती। गांव के सोहनपाल पहलवान ने बताया कि किसानों के पास इतना समय नहीं होता कि वे दिन भर भैंसों को चराने में लगे रहें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App