गजब: इस नाबालिग बच्ची ने की अपनी मां की डिलिवरी
डॉक्टर ने जेसी बेबी डिलिवरी करने के लिए पूछा तो बच्ची बिना डरे डॉक्टरों के साथ आ गई।

मिसीसिपी के जैक्सन शहर में जेसी डेलापेना नाम की बच्ची के लिए वह दिन बेहद खास था, जब उसके भाई ने जन्म लिया। जब जेसी की मां को डिलिवरी के लिए ऑपरेशन थिअटर में ले जाया गया तो उसने भी इस प्रक्रिया का हिस्सा होने की इच्छा जाहिर की थी।
मिसिसिपी के जैक्सन के बैप्टिस्ट होस्पिटल से मिली जानकारी के अनुसार, डॉक्टर ने देखा कि जेसी अपनी मां को संभालने की कोशिश कर रही है। इसे देख डॉक्टर ने जेसी से बेबी डिलिवरी करने के लिए पूछा तो बच्ची बिना डरे डॉक्टरों के साथ आ गई।
इसके बाद जब बच्चे ने जन्म लिया तो सबसे पहले वह अपनी बहन जेसी के हाथों में गया। जेसी की मां ने बताया कि उसने पहले भी अपने एक अन्य भाई की डिलिवरी के समय भी लेबर रूम में रहने की इच्छा जताई थी, लेकिन उस वक्त वह बुहत छोटी थी।
जिस समय जेसी ने अपने भाई को अपने हाथों में लिया, उसकी आंखों में आंसू आ गए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App