VIDEO: मजाक-मजाक में ट्रक की पाइप में फंसा महिला का सिर, मौत के मुंह से वापस आई महिला
कई बार कुछ लोगों का मजाक उन्ही पर भारी पड़ जाता हैं, जिसकी वजह से उन्हें काफी समस्या का सामना भी करना पड़ जाता है। ऐसा ही एक अजीबोगरीब मजाक एक महिला के ऊपर बहुत भारी पड़ गया है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 19 Jun 2018 1:07 PM GMT
कई बार कुछ लोगों का मजाक उन्ही पर भारी पड़ जाता हैं, जिसकी वजह से उन्हें काफी समस्या का सामना भी करना पड़ जाता है। ऐसा ही एक अजीबोगरीब मजाक एक महिला के ऊपर बहुत भारी पड़ गया है।
यूएस के मिनेसोटा में रहने वाली एक महिला कैटलिन स्ट्रॉम शुक्रवार को विनस्टेड शहर में विनस्टॉक कंट्री म्यूजिक फेस्टिवल में शामिल होने के लिए गई थी और वहां पर जाकर उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि जिसने सबको चौंका दिया।
बता दें कैटलिन और उनके दोस्त मिलकर मजाक कर रहे थे और इसी बीच कैटलिन एक ट्रक के निकासी पाइप के अंदर झांक कर देखने लगी। तभी अचानक से कैटलिन ने चिल्ला कर कहा कि अरे मेरा सिर शायद इसमें फंस गया है।
कैटलिन ने बताया कि उन्होंने अपना सिर पाइप में से निकालने की बहुत कोशिश की लेकिन उनका सिर पाइप के अंदर फिट हो गया था, जिसका वजह से सिर बाहर नहीं निकल पा रहा था।
कैटलिन आगे यह भी बताती है कि उनके हिसाब से उनका सिर पाइप के अंदर लगभग 45 मिनट तक फंसा रहा और जब फायरफाइटर्स ने बिजली के इस्तेमाल से उसे बचाया गया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story