देखकर खाना बीन्स, निकल रही है सुइयां
मैं कच्चा ही इन्हें खा रही थी, अचनाक से मेरे मुंह में कुछ चुभा और जब मैंने इसे बाहर निकाला तो मुझे यकीन नहीं हुआ ये सब देखकर।

ऑनलाइन सब्जी बेचने वाली साइट और स्टोर मॉरिसन ने अपने सभी स्टोर से हरी सब्जी बीन्स को हटा लिया है। लोगों की शिकायत है कि इन बीन्स में से सुई निकल रही है। कंपनी तब हरकत में आई जब दो लोगों ने इस बात की शिकायत की।
ग्लासगो और मैनचेस्टर में मॉरिसन के स्टोर से दो लोगों ने बीन्स खरीदा और जब ये अपने-अपने घर पहुंचे और इसे काटा तो इसके अंदर से नुकिली सुई निकली। ये सुइयां इतनी नुकिली हैं कि अगर गलती से भी गले तक पहुंच जाए तो जान जा सकती है।
इन बीन्स को खरीदने वाली मम साराह ने बताया कि मैं इन बीन्स को कच्चा ही खा रही थी, अचानक से मेरे दांतों में कुछ अटका और जब मैंने उसे पकड़कर बाहर निकाला तो ये बेहद ही चौकाने वाला नजारा था। मेरे हाथों में एक नुकिली सुई थी।
इसके बाद मैंने उन बीन्स में कइओं को बीच में से काटकर देखा तो मुझे कई और सुई भी इनमें से मिली। इसके बाद इन बीन्स को लेकर वापस स्टोर लौटाने आई तो मैंने देखा, वहां रखे सारे बीन्स बिक चुके हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App