हैरतअंगेज! ये शख्स गर्मी में ओढ़ता है कंबल, सर्दी में खाता है बर्फ- जानें क्यों करता है ये सब
अक्सर आपने देखा होगा कि लोग सर्दियों में आग के पास बैठकर हाथ सैखते है और गर्माहट लेते है ताकि वह सर्दी से बच सकें, लेकिन आपने कभी देखा या सुना है कि कोई व्यक्ति गर्मी में चूल्हे के पास बैठा हो और हाथ सैख रहा हो।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 14 Jun 2018 12:48 PM GMT
अक्सर आपने देखा होगा की लोग सर्दियों में आग के पास बैठकर हाथ सैखते हैं और गर्मी में बर्फ का लुफ्त उठाते हैं, लेकिन आपने कभी देखा या सुना है कि कोई व्यक्ति गर्मी में चूल्हे के पास बैठा हो और सर्दी में बर्फ खाता हो।
शायद ही अपने कभी ऐसा नहीं सुना होगा, लेकिन एक ऐसा व्यक्ति है जो बचपन से यह हैरान कर देने वाला काम कर रहा है। बता दें कि हरियाणा के महेंद्रगढ़ में रहने वाले संतराम नाम के इस व्यक्ति को सर्दियों में गर्मी लगती है और गर्मियों में सर्दी लगती है।
Mahendragarh: Man, named Santram, says he feels cold during summers & hot during winters, adds that he uses blankets during hot summer months & eats ice in winters. Locals in his village Deroli say he has been doing this since childhood. #Haryana pic.twitter.com/MpzttaUOsu
— ANI (@ANI) June 14, 2018
संतराम को सर्दियों में गर्मी महसूस होती है इसलिए वह सर्दियों में वर्फ खाते है। वहीं संतराम को दूसरी तरफ गर्मी में सर्दी महसूस होती है इसलिए वह चूल्हे के पास बैठकर गर्माहट लेते है।
संतराम गर्मी के सीजन आते ही कंबल ओढ़ना शुरू कर देते है। संतराम महेंद्रगढ़ के गांव डेरोली में रहते है और वहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि वह बचपन से ऐसा ही कर रहते आ रहे है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story