मासूम केटी ने पापा की एक छुट्टी को Google को दी चिट्ठी, गूगल ने दिया हफ्ते भर का ऑफ
आपने शायद ही कभी सुना होगा कि किसी बच्चे के जन्मदिन पर उसके पिता को जन्मदिन मनाने के लिए छुट्टी मिली हो।

X
haribhoomi.comCreated On: 23 Jun 2014 12:00 AM GMT
कैलीफोर्निया. आपने शायद ही कभी सुना होगा कि किसी बच्चे के जन्मदिन पर उसके पिता को जन्मदिन मनाने के लिए छुट्टी मिली हो। लेकिन एक ऐसी घटना सामने आई है। गूगल में एक काम करने वाले शख्स की बेटी ने कंपनी के अधिकारियों को चिट्ठी लिखी और गूगल ने इस कर्मचारी को हफ्ते भर की छुट्टी मंजूर कर दी।
दरअसल, मासूम कैटी चाहती थी कि उसके पिता को उनके बर्थडे के मौके पर छुट्टी मिले लेकिन उसके पिता को हर हफ्ते केवल शनिवार को छुट्टी मिलती है जबकि इस बार उनका बर्थडे बुधवार को पड़ रहा था। कैटी ने गूगल को एक चिट्ठी लिखकर अपने पिता के लिए एक दिन की छुट्टी मांगी।
इस मासूम की अर्जी पर भला कोई कैसे 'ना' कह सकता है. गूगल ने इस मासूम की अर्जी पर अपने कर्मचारी को न केवल एक दिन बल्कि जुलाई में हफ्ते भर की छुट्टी दे दी जबकि उसका बर्थडे चार जुलाई को पड़ता है। छुट्टी की अर्जी और गूगल के जवाब वाले खत इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहे हैं।
केटी ने अपनी चिट्ठी में लिखा-
डियर गूगल वर्कर्स,
क्या आप लोग ऐसा कर सकते हैं कि मेरे डैडी को एक और दिन की छुट्टी मिल जाए। उन्हें बुधवार की छुट्टी दे दीजिए। क्योंकि डैडी को केवल शनिवार को छुट्टी मिलती है।
केटी
PS. इस दिन डैडी का बर्थडे है!
PPS. आप तो जानते ही हैं, इन दिनों गर्मियां हैं।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़ेंं, गूगल ने दिया मासूम बच्ची को जबाव -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story