गर्मी में लें इस खास डेजर्ट का मजा, आइस्क्रीम के साथ मिलेगा अल्कोहल का फ्लेवर
आजतक आपने कई प्रकार के फ्लेवर वाली आइसक्रीम खाई होगी, लेकिन आज हम आपके एक ऐसी आइसक्रीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में जानकर ही हैरान रह जाएंगे।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 20 Jun 2018 1:29 PM GMT
आजतक आपने कई प्रकार के फ्लेवर वाली आइसक्रीम खाई होगी, लेकिन आज हम आपके एक ऐसी आइसक्रीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में जानकर ही हैरान रह जाएंगे।
बादाम,चॉकलेट,पिस्ता काजू, मैंगो स्ट्रॉबेरी की आइसक्रीम खाई होगी लेकिन अब मार्केट में अल्कोहल लवर के लिए अल्कोहलिक आइसक्रीम आ गई है। जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे है।
A post shared by Buzz Pop Cocktails (@buzzpopcocktails) on
बता दें इस आइसक्रीम का नाम "बज़ पॉप कॉकटेल" है जो कि गोरेट इतालवी सॉर्बेट्स है। जिसे ताजा फल और प्रीमियम तरल पदार्थ से बनाया जाता है। वैसे तो यह आइसक्रीम ज्यादा नशीली नहीं होती लेकिन इसको खाने से आपको हैंगओवर हो सकता है।
A post shared by Buzz Pop Cocktails (@buzzpopcocktails) on
"बज़ पॉप कॉकटेल" की आठ आइसक्रीम को आप 99.99 डॉलर में खरीद सकते हैं। बज़ पॉप कॉकटेल की कंपनी लास वेगास में स्थित है और आप इस आइसक्रीम को देशभर के रेस्टोरेंट और दुकानों में से लेकर खा सकते हैं।
A post shared by Buzz Pop Cocktails (@buzzpopcocktails) on
इस अल्कोहलिक आइसक्रीम को आप ऑनलाइन ऑर्डर करके भी अपने घर पर मांगा सकते है। पूरे साल में इस आइसक्रीम के 75 फ्लेवर बनते हैं, लेकिन ज्यादातर यह आइसक्रीम आठ स्वादिष्ट फ्लेवर में मिलती है।
A post shared by Buzz Pop Cocktails (@buzzpopcocktails) on
जैसे कि गुलाबी पैराडाइज, दक्षिणी बेले, ब्लूबेरी उन्माद, आम पैशन फलों, कैरीबियन ब्रीज़, मॉस्को मुले, तरबूज पैच, और नींबू ड्रॉप मार्टिनी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story