VIDEO: ये शख्स सिलाई मशीन से बनाता है खूबसूरत पेंटिंग्स
दुनिया में कई ऐसे लोग है, जिन्हें ऊपर वाले ने एक अद्भूत कला के साथ नवाजा है। हर किसी इंसान के पास ऐसी कला नहीं होती जिसकी मदद से वह दुनिया के सामने खुदको अलग दिखा सकें।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 18 Jun 2018 3:05 PM GMT
दुनिया में कई ऐसे लोग है, जिन्हें ऊपर वाले ने एक अद्भूत कला के साथ नवाजा है। हर किसी इंसान के पास ऐसी कला नहीं होती जिसकी मदद से वह दुनिया के सामने खुदको अलग दिखा सकें।
ऐसे ही एक व्यक्ति के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है जिन्होंने अपनी कला के माध्यम से पूरी दुनिया में अपना एक अलग नाम बना लिया है। इस व्यक्ति का नाम अरुण कुमार बजाज है जो कि एक बहुत ही अद्भूत कारीगर है।
बता दें अरूण सिलाई मशीन के माध्यम से ऐसी पेंटिंग बनाते है जिससे देखकर सबकी आंखें खुली की खुली रह जाती हैं। तकनीकी रूप से यह कढ़ाई है, पेंटिंग नहीं।
अरूण कपड़े पर सीलाई मशीन के माध्यम से इतनी सुंदर डिजाइन बना देते है।
मानो जैसे हम किसी पेंटिग को देख रहे है। दुनिया में पहली बार इस तरह की कलाकृती अरूण बना रहे हैं। अरूण ने डीएनए इंडिया को बताया कि मैं पिछले 23 सालों से सिलाई कर रहा हूं क्योंकि जब मैं 12 साल का था तो मेरे पिता की मृत्यु हो गई थी।
मेरे पिता भी एक दर्जी थे और जब मैं 16 साल का हुआ तो मुझे अपने पिता जी की दुकान संभालने के लिए स्कूल छोड़ना पड़ा। मैं स्कूल में स्केचिंग में अच्छा था और यह एक तरीका था जिससे मैं दो कलाओं को जोड़ सकता था। "
आज अरूण के कलाकृतियों को पूरी दुनिया में बेहद पसंद किया जा रहा हैं। अरूण दुनिया के पहले एकमात्र सिलाई मशीन कलाकार माना जाते है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story