OMG! भारत के इस शख्स ने 66 साल बाद कटवाए अपने नाखून, वीडियो हुआ तेजी से वायरल
अपने नाखूनों को खुद से ज्यादा प्यार करने वाले भारत के श्रीधर चिल्लाल ने एक बहुत ही हैरान कर देने वाला काम कर दिखाया है। दरअसल श्रीधर ने अपने 909.6 सेंटीमीटर लंबे नाखूनों को 66 साल बाद कटवा दिया है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 13 July 2018 12:05 PM GMT
अपने नाखूनों को खुद से ज्यादा प्यार करने वाले भारत के श्रीधर चिल्लाल ने एक बहुत ही हैरान कर देने वाला काम कर दिखाया है। दरअसल श्रीधर ने अपने 909.6 सेंटीमीटर लंबे नाखूनों को 66 साल बाद कटवा दिया है।
श्रीधर दुनिया के पहले ऐसे व्यक्ति है जिन्होंने सबसे लंबे नाखूनों का रिकोर्ड बनाया है। आपको बता दें श्रीधर 82 साल बुजुर्ग व्यक्ति है, जिन्होंने 66 साल पहले अपने नाखूनों को आखिरी बार काटा था।
लेकिन अब उन्होंने अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर में 'रिप्लेज बिलीव इट ऑर नॉट' संग्रहालय के एक कार्यक्रम में अपने नाखूनों को कटवाया है, जिसके बाद उनके इन 909.6 सेंटीमीटर लंबे नाखूनों को रिप्लेज के संग्रहालय में रखा गया है।
इस वीडियो में आप देख सकते है श्रीधर के लंबे नाखूनों को एक मशीन के माध्यम से काटा जा रहा है, क्योंकि इनके नाखून इतने कठोर और मजबूत हो गए है कि वह बिना किसी मशीन के काटे ही नहीं जा सकते थे।
रिप्लेज संग्रहालय के बयान के अनुसार 909.6 सेंटीमीटर लंबाई वाले इन नाखूनों को एक केस में रखा गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब श्रीधर स्कूल में पढ़ते थे तो उनसे गलती से अपने टीचर का लंबा नाखून टूट गया था।
इसे भी पढ़ें: अजब-गजब: किसी ने बनवाया गाल पर तो किसी ने बनवाया सिर के पीछे, ये हैं दुनिया के पांच अजीबो-गरीब टैटूस
जिसके बाद उनके टीचर ने उन्होंने डांट लगाई थी तभी से श्रीधर ने अपने नाखून को नहीं काटने का फैसला लिया था। श्रीधर कहते है कि 'मैंने इसे एक चुनौती की तरह लिया।
बरसों तक श्रीधर ने अपने नाखूनों को नहीं काटा, जिसकी वजह से अब उनका बायां हाथ हमेशा के लिये बेजान हो गया है'।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story