अनौखा दिखने के लिए इस आदमी ने निकलवाई शरीर की 4 पसलियां, करवाए 60 ऑपरेशन
लंदन के रोड्रिगो अल्वेस ने सुन्दर नहीं बल्कि अजीब दिखने के शौक में अपने शरीर की 4 पसलियां निकलवा डाली।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 15 Jan 2018 1:04 PM GMT
सुन्दर दिखने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते कोई अपने चेहरे की खूबसूरत दिखने के लिए सर्जरी करवाते हैं, तो कोई अपने शरीर के साथ कुछ ना कुछ एक्सपेरिमेंट करता है।
लेकिन लंदन के रोड्रिगो अल्वेस को सुन्दर नहीं बल्कि अजीब दिखने का शौक था। जिसके लिए उन्होंने अपने शरीर के हर अंग के साथ एक्सपेरिमेंट करवा लिया। लेकिन हद तो तब हो गई, जब इन्होंने अजीब दिखने के लिए अपनी 4 पसलियां तक निकलवा ली।

इसे भी पढें : ये हैं भगवान श्री राम के वंशज, जानिए अब कहां हैं और क्या कर रहे हैं
अब तक लगा चुके है इतना पैसा
-रोड्रिगो अब तक कई सारी सर्जरी और ऑपरेशन्स करवा चुके हैं। अब रोड्रिगो की ऐसी हालत हो गई है कि लोग उन्हें ह्यूमन डॉल (इंसानी गुड़िया) भी कहने लगे हैं।

-रोड्रिगो अब तक अपने शरीर को अजीब बनाने के लिए इस पर 4.5 करोड़ रूपए तक खर्च कर चुके है, इतना ही नहीं रोड्रिगो अब दुनिया में 4 पसलियां निकलवाने वाले पहले इंसान भी बन गए है।

शरीर पर 60वीं सर्जरी
- रोड्रिगो के शरीर पर ये 60वीं सर्जरी थी। उन्होंने कहा, पसलियां निकलवाने के बाद मुझे ऐसा लग रहा है, मानो कोई ट्रक मेरे ऊपर से गुजर गया हो। मैं पसिलयां निकलवाने वाला दुनिया का पहला इंसान बन गया हूं। मुझे बहुत ज्यादा दर्द है, पर सबकुछ ठीक हो जाएगा।
- आपको बता दें कि रोड्रिगो कार्टून केरेक्टर की तरह पतली कमर चाहते थे। इसी वजह से उन्होंने ये सर्जरी कराई। उनका ऑपरेशन मशहूर डॉक्टर माइकल ओबेग ने किया।

बॉलीवुड फिल्म में मिला प्रिंस का रोल
-कुछ समय पहले रोड्रिगो भारत दौरे पर भी आ चुके हैं। उन्हें यहां एक बॉलीवुड फिल्म में काम करने का मौका मिला था। रोड्रिगो ने बताया था कि उनका सपना हमेशा से एक प्रिंस बनने का रहा है और बॉलीवुड फिल्म में भी उन्हें डेनमार्क के प्रिंस का रोल ही मिला।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story