लाइव शो में गलती से खा लिया जहर, मौत
उन्होंने अपने दर्शकों से पत्ते के कड़वेपन का जिक्र तक किया।

जिंदगी अनमोल है इसे बहुत ही जतन के साथ सहेजना चाहिए नहीं तो आपकी एक छोटी सी गलती भी आपकी जिंदगी पर भारी पड़ सकती है।
एक ऐसी ही गलती ने चीन की एक हेल्थ ब्लॉगर की जान ले ली। दरअसल चीन की 26 वर्षीय की झांग एक ऑनलाइन हेल्थ ब्लाॉगर थी और स्वास्थ्य संबंधी शो किया करती थीं।
की झांग ने एक ऐसे ही ऑनलाइन शो के दौरान गलती से ऐलो वेरा समझकर एक जहरीले पौधे का पत्ता खा लिया और लाइव शो के दौरान ही उनकी हालत नाजुक हो गई।
दरअसल झांग एक ऑनलाइन शो 'ऐलो वेरा फीस्ट' में शो को होस्ट कर रही थीं जिसमें उन्होंने गलती से अलोवेरा जैसा दिखने वाले पत्ते खा लिए, जो कि काफी कड़वा था। उन्होंने अपने दर्शकों से पत्ते के कड़वेपन का जिक्र तक किया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, झांग ने जिसे ऐलो वेरा का पत्ता समझ कर चबा लिया था, वह अगेव अमेरिकाना का पत्ता था जो कि एक जहरीला पौधा होता है।
झांग के ये जहरीले पत्ते खाने के बाद तुरंत ही उनके शरीर पर लाल चकत्ते और छाले पड़ गए। डाक्टरों ने बाद में उनके पेट से पौधे का जहरीला पदार्थ निकाला गया।
US फूड ऐंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की वेबसाइट पर इस पौधे के कई जहरीले और खतरनाक प्रभाव लिखे हुए हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App