पोते को पढ़ाते-पढ़ाते करोड़पति बन गई दादी, किताब के अंदर से मिला ''खजाना''
कनाडा में एक जोड़े ने किताब के पन्नों में महीनों से गुम पड़ी लॉटरी की टिकट से 10 लाख कनाडाई डॉलर जीता है। निकोल पेडनॉल्ट नामक महिला अपने पोते के होमवर्क में उसकी मदद कर रही थीं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 4 April 2019 8:24 PM GMT
कनाडा में एक जोड़े ने किताब के पन्नों में महीनों से गुम पड़ी लॉटरी की टिकट से 10 लाख कनाडाई डॉलर जीता है। निकोल पेडनॉल्ट नामक महिला अपने पोते के
होमवर्क में उसकी मदद कर रही थीं।
उसी दौरान उन्हें यह लॉटरी टिकट मिली। दंपति ने यह टिकट 2018 के वैलेंटाइंस डे पर खरीदी थी। पडनॉल्ट का कहना है कि अगर मेरे पोते ने होमवर्क में मदद नहीं मांगी होती तो मुझे यह लॉटरी टिकट कभी नहीं मिलती।
5 करोड़ 16 लाख रुपए जीते
लोटो-क्यूबेक संगठन ने 3 अप्रैल को इस जोड़े के 7.5 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 5 करोड़ 16 लाख रुपये) जीतने की घोषणा की। निकोल पेडनॉल्ट और रॉजर लारोक को पिछले ही सप्ताहांत पर पता चला कि उनके पास पांच अप्रैल, 2018 की एक लॉटरी टिकट पड़ी है जिस पर 10 लाख कनाडाई डॉलर का इनाम निकला है।
ऐडलॉल्ट रहीं डबल लकी
लॉटरी के मामले में पेडनॉल्ट डबल लकी रहीं क्योंकि एक तो उनकी टिकट पर 10 लाख कनाडाई डॉलर का इनाम निकला और दूसरा, वैधता खत्म होने से कुछ ही दिन पहले उन्हें यह टिकट वापस मिला।
गोभी के साथ खरीदी लाटरी और खुल गई
लॉटरी का हाल ही में एक मामला मैरीलैंड, यूएसए में भी देखा गया था। यहां वनेसा वार्ड नाम की एक महिला अपने घर के पास ही एक फूड स्टोर में पहुंची। वहां गोभी खरीदते-खरीदते उन्होंने लॉटरी की एक स्क्रैच टिकट खरीदने की सोची। घर पहुंचने पर उन्होंने उस टिकट को स्क्रैच किया तो पाया कि उन्हें इस एक टिकट ने 1.58 करोड़ रुपये जिता दिए थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story