युवक के पेट से निकला कांच का गिलास, कैसे पहुंची पेट में हैरान करने वाले हैं कारण
चीन में एक युवक के पेट से 8 सेंटीमीटर लंबा और 7 सेंटीमीटर चौड़ा कांच का गिलास निकाला गया है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 14 Sep 2017 1:41 PM GMT
आपने ऐसी बहुत सारी न्यूज पढ़ी होंगी जिनमें डॉक्टर ने ऑपरेशन कर पीड़ित के पेट से पिन या बाल आदि कई प्रकार की चीजें बाहर निकाली हैं। लेकिन चीन के ग्वांगझू शहर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।
दरअसल यहां पर एक यवक के पेट के निचले हिस्से से डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर 8 सेंटीमीटर लंबा और 7 सेंटीमीटर चौड़ा कांच का गिलास निकाला है।
बता दें कि चीन के ग्वांगझू शहर में एक 30 वर्षीय युवक को पेट में दर्द होने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर ने दवाइयां दी लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। फायदा नहीं होने के कारण डॉक्टरों ने उसके पेट का एक्स-रे करने का फैसला किया।
लेकिन जब एक्स-रे रिपोर्ट आई तो डॉक्टर सहित पूरा स्टाफ हैरान रह गया। उसके पेट के निचले हिस्से में 8 सेंटीमीटर लंबा और 7 सेंटीमीटर चौड़ा कांच का गिलास घुसा हुआ था।
इसके बाद डॉक्टरों ने युवक के पेट के निचले हिस्से में फंसे गिलास को निकालने की कोशिश की लेकिन वह चिकना होने के कारण पकड़ में ही नहीं आ रहा था। इसी बीच यवुक के पेट में दर्द बढ़ता ही जा रहा था। कोई रास्ता न देख डॉक्टरों ने उसके पेट का ऑपरेशन कर वह गिलास निकाल दिया गया।
ऑरेशन के बाद डॉक्टरों ने इस युवक से इस हादसे के बारे में मालूम किया लेकिन पीड़ित युवक को भी इस गिलास के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story