जब कैदी से ही हुआ जेलर को प्यार, मिली ये सजा
कोर्ट ने उसके आचरण को सही नहीं मानते हुए उसे 8 महीने जेल की सजा सुनाई है।

ब्रिटेन में एक महिला जेल अधिकारी को अपने ही जेल में बंद एक कैदी से प्यार हो गया। जिस कैदी के साथ जेलर के अफेयर चल रहे थे, वह कैदी हत्या के केस में जेल में बंद है।
महिला जेलर के उस कैदी के साथ सिर्फ अफेयर ही नहीं था, बल्कि वह जेल के अंदर चुपके से कैदी के पास अपनी गंदी तस्वीरें भी पहुंचाती थी।
बता दें कि महिला जेलर की इन हरकतों का पता चलने के बाद कोर्ट ने उसे दोषी मानते हुए 8 महीने जेल की सजा सुनाई।
डेली मेल की एक खबर के मुताबिक, रॉयल नेवी सील की 23 वर्षीय पूर्व कर्मचारी काया एन्ड्रोसजैक को मैनचेस्टर जेल में जेलर के पद पर तैनात थी।
बता दें कि उसी जेल में हत्या के एक मामले में सजा काट रहे शेन बॉयड नाम के अपराधी से प्यार हो गया। यह सिलसिला पिछले 6 माह से चला आ रहा था।
मामले के सामने आने के बाद काया ने पुलिस से पूछताछ के दौरान बताया कि शेन के साथ उसकी पहली मुलाकात जेल की कैंटीन में हुई। शेन उसकी ओर देखकर मुस्कुराया और जवाब में काया भी मुस्कुरा दी। इसके बाद दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया।
गौरतलब है कि मैनचेस्टर क्राउन कोर्ट ने काया को उसके पद के मुताबिक आचरण नहीं करने को लेकर दोषी मानते हुए 8 महीने जेल की सजा सुनाई।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App