वैज्ञानिकों ने निकाला अनोखा तरीका, अब कपड़े से इस तरह बनाएंगे बिजली
मक्खी से भी कम वजनी रेशे ने छोटी-सी एल.ई.डी.लाइट जलाने लायक ऊर्जा पैदा की।

हाल ही में वैज्ञानिकों ने एक नया अविष्कार किया है जिसमें एक ऐसे नए अत्याधुनिक रेशे की खोज की है, जो खींचने या फिर मोड़ने पर बिजली पैदा करेगा।
बताया जा रहा है कि यह रेशा बेहद लचीला व कार्बन नैनोट्यूब से बना है। जो कि कई कुदरती स्त्रोतों से बिजली पैदा करने में पूरी तरह सक्षम है।
इस रेशे का नाम ट्विस्ट्रॉन यार्न है। शोध के प्रमुख लेखक कार्टर हाइन्स ने कहा कि ट्विस्ट्रॉन हार्वैस्टर्स को आप एक ऐसा रेशा मान सकते हैं, जिसे खींचने भर मात्र से बिजली पैदा होगी।
यह भी पढ़ें- वीडियो: हेलमेट ना पहने हुए लोगों पर भौंकना शुरू कर देता है ये कुत्ता, जानिए क्यों
उन्होंने कहा कि नैनोट्यूब क्षमता का उपयोग करके रेशे की सिप्रंग से उत्पन्न गति बिजली को पैदा करेगी। बताया जा रहा है कि प्रयोगशाला में जब रेशे की परीक्षण की गई तो एक मक्खी से भी कम वजनी रेशे ने छोटी-सी एल.ई.डी.लाइट जलाने लायक ऊर्जा पैदा की।
यह भी पढ़ें- बेटे की जान बचाने पर पिता ने किया डॉक्टरों पर केस, वजह कर देगी हैरान
अमेरिका में डल्लास की टैक्सास यूनिवर्सिटी के प्रोफैसर रे बाऊमन ने कहा कि इन रेशों का इस्तेमाल इंटरनेट से जुड़े रहने वाले स्मार्ट कपड़ों को बनाने में भी किया जा सकता है। हालांकि, ‘ट्विस्ट्रॉन’ का सबसे शानदार गुण है समंदर के पानी में काम करना और सागर की लहरों से भारी मात्रा में ऊर्जा पैदा करना।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App