McDonald के किचन में नहाते हुए कर्मचारी की फोटो हुई वायरल
मैकडोनाल्ड के मैनेजर ने बताया कि एक फेयरवल पार्टी के दौरान स्टाफ मेंबर को उसके साथियों ने उसे केक लगा दिया था।

बर्गर की दुनिया का सबसे मशहूर नाम मैकडोनाल्ड ने अपने सभी ग्राहकों से माफी मांगी है। मैकडोनाल्ड ने ये माफी अपने एक कर्मचारी की गलती को लेकर मांगी है। दरअसल, ताइवान में मैकडोनाल्ड के एक रेस्टोरेंट में उसका एक कर्मचारी किचन के सिंक में नहाता हुआ कैमरे में कैद हो गया और उसकी ये फोटो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गई।
कर्मचारी की इस हरकत को देखकर ताइवान में लोगों ने इसकी काफी आलोचना की। इसके बाद मैकडोनाल्ड को इसपर मांफी मांगनी पड़ी और लोगों से कहना पड़ा कि अब आगे से इस तरह की गलती नहीं होगी।
इसे भी पढ़ेंः यहां गंडासा-चाकू चलाकर किया जाता है मसाज
मिरर की खबर के अनुसार, मैकडोनाल्ड के मैनेजर ने बताया कि एक फेयरवल पार्टी के दौरान स्टाफ मेंबर को उसके साथियों ने उसे केक से सराबोर कर दिया था, जिसके बाद वो खुद को साफ कर रहा था।
मैनेजर ने बताया कि ये फेयरवल पार्टी स्टाफ मेंबर के लिए दी गई थी, जिसने सेना में अपना एक साल का कार्यकाल पूरा कर लिया था। ताइवान में 19 साल की उम्र के बाद एक साल सेना में देना जरूरी है।
मैनेजर ने कहा कि वो ग्राहकों को ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि ऐसा मामला फिर सामने नहीं आएगा और भविष्य में इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने इस वाकये के लिए ग्राहकों से माफी मांगी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App