Trump नाम के कुत्ते का हुआ अपहरण, मालिक ने रखा इनाम
पूर्वी दिल्ली के रूप नगर से ट्रंप नाम का एक कुत्ता गायब हो गया है।

पूर्वी दिल्ली के रूप नगर से ट्रंप नाम का एक कुत्ता गायब हो गया है। बता दें कि पुलिस को शक है कि कुत्ते का अपहरण हुआ है। जिसके बाद दिल्ली पुलिस कुत्ते की तलाश में जुट गई है।
पुलिस की जानकारी के मुताबिक, ट्रंप नाम के कुत्ते का 24 फरवरी को रूप नगर से गायब हुआ था। पुलिस ने बताया कि बीते बुधवार की सुबह करीब साढ़े 6 बजे सिक्योरिटी गार्ड ट्रंप को घूमा रहा था, जहां से उसका अपहरण किया गया था।
ट्रंप के अपहरण के बाद मालिक ने शिकायत पुलिस में की और अब पुलिस ट्रंप की तलाश कर रही है। साथ ही डॉगी के मालिक ने कुत्ते का पता बताने वाले को इनाम देने की घोषणा की है।-
ये भी पढ़ें - सिर्फ एक को छोड़ बाकी सब हुए बोर्ड परीक्षा में फेल
बता दें कि जो भी शख्स कुत्ते का पता बताएगा उसे 11 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। उसकी उम्र 9 साल बताई जा रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक, सिक्योरिटी गार्ड ने पुलिस को बताया कि वह कुत्ते को टहला रहा था। इसी दौरान एक कार में सवार दो लोग वहां और उससे कुत्ते को छीनकर फरार हो गए।
मैंने उन्हें रोकने के लिए बहुत कोशिश की लेकिन गाड़ी में सवार होने के कारण वो लोग फरार हो गए। पुलिस ने कहा कि कुत्ते को बचाने के दौरान गार्ड को भी चोट आ गई। लेकिन अभी तक पुलिस को कोई भी सुराग नहीं मिला है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App