Coronavirus: इंसानों के बाद बकरों ने लगाए मास्क, टिक टॉक वीडियो वायरल
टिकटॉक (TikTok) पर किसी ने बकरों को मास्क लगाकर वीडियो बनाया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चला है। इतना ही नहीं लोग वीडियो पर कर रहे हैं उम्मदा कमेंट।

दुनिया में तेजी से फैले कोरोना वायरस से भारत को भी अपनी जद में ले लिया है। इतना ही नहीं दिन प्रति दिन बढती कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित लोगों की संख्या को देखते हुए खुद प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने लोगों ने जनता क्रफ्यू का आवहन किया है। वहीं संक्रमण से बचाव के लिए लोगों से मास्क लगाने से लेकर अच्छे से हाथ धोने की अपील की गई है। इसबीच एक टिकटॉक पर एक यूजर ने बकरों का मास्क पहने वीडियो अपलोड किया है। जो जमकर वायरल हो रहा है।
आदमी ही नहीं बकरी भी लगा रहे मास्क
टिकटॉक (TikTok) पर वायरल हो रही इस वीडियो में एक साथ दर्जनों बकरी दिख रही हैं। जिन्होंने जाली के मास्क (Mask) पहने हुए हैं। इसके साथ ही वीडियो के बैक ग्रांउड में कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर एक हिंदी गाना भी बज रहा है। इतना ही नहीं अब तक इस वीडियो को सैंकडो लोग देख चुके हैं। लोग इसे देखकर अलग अलग कमेंट कर रहे हैं। वायरस से बचने के लिए बकरों (Goat) को मास्क पहने शायद पहली बार ही देखा होगा।