VIDEO: सुपरमार्किट से सब्जी लेकर घर आई महिला, बैग में देखा तो निकला कुछ ये
अक्सर आपने कच्ची हरी सब्जियों के अंदर कीड़ों को देखा होगा। लेकिन यह वहीं कीड़े होते हैं जो कि सब्जियों में पाए जाते हैं। लेकिन यहां तो कुछ ऐसे निकला ककी जिसे देखकर सबके होश ही उड़ गए।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 3 July 2018 2:32 PM GMT
अक्सर आपने कच्ची हरी सब्जियों के अंदर कीड़ों को देखा होगा, लेकिन यह वहीं कीड़े होते है जो कि सब्जियों में पाए जाते है। ऐसे में पत्ता गोबी जैसी दिखने वाली सब्जी के अंदर एक ऐसी चीज निकली है, जिसे देखकर सबके होश ही उड़ गए है।
ब्रिटेन के कॉर्नवॉल में रहने वाली एक महिला सुपरमार्केट में गई, जिसके बाद उसने वहां से एक पैकेट लैट्यूस खरीदा। जब महिला ने लैट्यूस के इस पैक्ट को खोला तो वह एकदम हैरान रह गई।
इस महिला ने देखा कि लैट्यूस के अंदर मेंढक का एक छोटा सा बच्चा है जो कि इधर उधर घूम रहा है। बता दें इस महिला का नाम शेवॉवन टोलपूट है जो कि एक शाकाहारी खाना खाती है।
शेवॉवन ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड की, जिसमें वह एक छोटे मेंढक को लैट्यूस के अंदर दिखा रही है। शेवॉवन कहती है कि उन्होंने जब मेंढक को देखा तो वह अपने पति पर बहुत चिल्लाई।
इसे भी पढ़ें: हैरतअंगेज! जॉगिंग करते करते ये लड़की पहुंची दूसरे देश, आंख खुली तो खुद को जेल में पाया
शेवॉवन बताती है कि यह लैट्यूस डिस्काउंट सुपरमार्केट अल्डी से खरीदा गया था। इस मामले के सामने आने के बाद अल्डी ने शेवॉवन से माफ़ी मांगी है और कहा है कि वह यह जांच कर रहे है कि मेंढक लैट्यूस में कैसे आया था।
What to do when you find a frog in your lettuce?!?!? #YouGetExtraAtAldi pic.twitter.com/EItm2V6NwM
— Shevaughan Tolputt (@Sheloulie) June 30, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story