चीन के एक शख्स ने रातोंरात चुराई 800 मीटर सड़क, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
चीन की एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिसमें एक शख्स ने अमीर बनने के चलते ऐसा काम कर दिया जिसकों देख कर लोग खुद सोच में पड़ गए है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 3 Feb 2018 3:46 PM GMT
चीन में शनिवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक शख्स ने अमीर बनने की चाहत में एेसा काम कर दिया, जिसकों देख कर लोग सोच में पड़ गए।
चीन के जिंआग्सू प्रांत में एक शख्स ने रातों-रात सड़क का हिस्सा चुरा लिया। इस शख्स का नाम झू बताया जा रहा है। झू ने एक ही रात में खुदाई करने वाली मशीन की मदद से 800 मीटर की सड़क को खोेद डाला।
पुलिस ने जब इस शख्स से पूछा तो शख्स ने अपनी द्वारा की गई चोरी को सही ठहराया है और ये भी कहा कि कोई भी उस सड़क का इस्तेमाल नहीं कर रहा था।
इसे भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने की खुशी को लगा झटका, एक्साइज ड्यूटी कम होने के बाद भी नहीं घटे दाम, जानें वजह
800 मीटर चुराई सड़क
जब स्थानीय लोगों से पूछा गया तो उन्होंने सारा मामला विस्तार से बताते हुए कहा कि जब वो सुबह सो कर उठे तब उनके सामने की सड़क गायब हो चुकी थी। सड़क की जगह उन्हें सिर्फ धूल और पत्थर ही नजर आ रहे थे। यह सड़क करीब 800 मीटर की थी। लेकिन प्रशासन की ओर से उन्हें कोई सूचना भी नहीं दी गई थी।
गांव के लोगों को लगा की सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके चलते इस पूरी सड़क को उखाड़ा गया है, लेकिन जब सच्चाई सामने आई, तो लोगों के होश ही उड़ गए। लोगों ने फिर इसकी सूचना पुलिस को दी।
इसे भी पढ़ें : दिल्ली: सम्मान के लिए लड़की के पिता ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट, इलाके में फैला सांप्रदायिक तनाव
जब पुलिस ने मामले की जांच की तो पाया कि झू नाम के व्यक्ति ने रातों-रात 800 मीटर की सड़क चुरा ली है, यह काम उसने खुदाई करने वाली मशीन की मदद से की थी। साथ ही खुदाई के दौरान निकले हुए कॉन्क्रीट को 51 हजार में बेच दिया। पुलिस ने इस शख्स को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story