ओ तेरी- कार के बोनट पर चढ़ा चीता, मुआयना किया बैठा और चला गया, देखिए तस्वीरें
व्हाइटम कार में सवार होकर जंगल सफारी के लिए निकले थे तभी एक चीता उनकी कार के बौनट पर आकर चढ़ गया।

X
haribhoomi.comCreated On: 31 March 2014 12:00 AM GMT
तंजानिया. चीता जंगल का शक्तिशाली और सबसे तेज भागने वाला जानवर होता है। लेकिन जरा सोचिये कि आप जंगल में हैं और यह आपके बिल्कुल करीब आ जाए तो आपकी क्या हालत होगी। तंजानिया के जंगल में सफर कर रहे व्हाइटम को ऐसे ही नजारे का सामना करना पड़ा। दरअसल व्हाइटम कार में सवार होकर जंगल सफारी के लिए निकले थे तभी एक चीता उनकी कार के बौनट पर आकर चढ़ गया। पहले तो चीता थोड़ा एंग्री दिखाई दिया, लेकिन बाद में जब उसे लगा कि उसे कोई नुकसान नहीं होने वाला तो वह कार का आराम से मुआयना करने लगा। हम आपको दिखा रहे हैं चीते के कार दर्शन की तस्वीरें-
नीचे की स्लाइड्स में देखिए चीते की आश्चर्यजनक तस्वीरें-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story