OMG! दुनिया में सबसे बदसूरत दिखता है ये कुत्ता, फिर भी जीत गया कॉन्टेस्ट
कई कुत्ते देखने में इतने अजीब होते है कि उन्हें देखने तक का मन नहीं करता। ऐसे ही एक अजीबोगरीब दिखऩे वाले कुत्ते के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 26 Jun 2018 12:30 PM GMT
यूं तो आपने आजतक बहुत से जानवरों को देखा होंगे, लेकिन इनमें से सबसे ज्यादा जो कॉमन होता है, वह कुत्ता ही होता है जो कि आसानी से हमें हर जगह देखने को मिल जाता है।
लेकिन कई कुत्ते देखने में इतने अजीब होते है कि उन्हें देखने तक का मन नहीं करता। ऐसे ही एक अजीबोगरीब दिखऩे वाले कुत्ते के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है।
जो कि सच में देखने में बहुत ही ज्यादा बदसूरत कुत्ता है। कैलिफ़ोर्निया के पेटलुमा में विश्व के अगलिएस्ट डॉग प्रतियोगिता 2018 में 'ज़ासा ज़सा' नाम के एक 9 साल के बुलडॉग को अगलिएस्ट डॉग का ताज पहनाकर गया है।
Congratulations to the 2018 #WorldsUgliestDog Contest WINNER Zsa Zsa! Charming the judges with her beauty and talent Zsa Zsa pulled in front of the pack, taking this year’s crown at the #SonomaMarinFair! @pawscouttag pic.twitter.com/pVAXgT3BzZ
— Sonoma-Marin Fair (@SonomaMarinFair) June 24, 2018
बता दें इस अगलिएस्ट डॉग ने ने शनिवार को इस प्रतियोगिता में एक ट्रॉफी और 1,500 डॉलर जीते है। ज़ासा ज़सा' ने 13 अन्य कुत्तों को प्रतियोगियों में हराकर यह खिताब जीता है।
हैरान कर देने वाली बात यह है कि आजतक आपने ब्यूटी कॉन्टेस्ट होते हुए देखे होंगे, लेकिन शायद ही आपने कभी किसी अगलिएस्ट कॉन्टेस्ट को होते हुए देखा हो। सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह है कि जानवरों के भी अब कॉन्टेस्ट होने लगे है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story