OMG! आखिर बिक ही गया दुनिया का सबसे महंगा भूतों का घर, यहां बनेगा ये सब
आजतक आपने सोने-चांदी की बेशकिमती चीजों को बिकते हुए देखा होगा या फिर किसी ऐसी ऐतिहासिक चीज को बिकते हुए देखा होगा जो कि देखने में बहुत सुंदर हो और वह सालों पुरानी हो।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 19 July 2018 12:53 PM GMT
आजतक आपने सोने-चांदी की बेशकिमती चीजों को बिकते हुए देखा होगा या फिर किसी ऐसी ऐतिहासिक चीज को बिकते हुए देखा होगा जो कि देखने में बहुत सुंदर हो और वह सालों पुरानी हो।
लेकिन क्या आपने किसी भूत की चीज को बिकते हुए देखा है। हमारा मतलब है किसी ऐसी जगह को बिकते हुए देखा है, जहां पर भूतों का वास हो। शायद ही नहीं देखा होगा।
क्योंकि ऐसी जगह पर कोई व्यक्ति रहना ही पसंद नहीं करता, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे है जो कि भूतों से भरी हुआ हैं, लेकिन फिर भी उसे मिलियन में बेचा गया है।
कैलिफोर्निया की ओवेन्स घाटी में स्थित एक घोस्ट टाउन है, जिसे 1.4 मिलियन डॉलर में बेचा गया है, और इस टाउन के नए मालिक का कहना है कि वह इस घोस्ट टाउन को एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन में बदलने वाले है।
यह घोस्ट टाउन पुराने पश्चिम खनन शहर सेरो गॉर्डो नाम की जगह में बना हुआ है, जहां पर दशकों से देखभाल करने वालों लोगों के अलावा कोई नहीं गया था, जिसे अब ब्रेंट अंडरवुड और जॉन बियर के एक निवेश समूह ने खरीद लिया है।
यह समूह अब इस जगह को घोस्ट लवर्स के लिए खोलने वाला है, जिससे की इस विरान पड़ी जगह पर भी लोग आएंगे और इस समूह को फायदा होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story