ये शख्स बीच सड़क पर सरेआम न्यूड होकर चला रहा था साइकिल, वीडियो हो गया वायरल
आपने आजतक बहुत से ऐसे लोगों को शराब के नशे में सड़क पर न्यूड पड़े हुए देखा होगा, जिनमें से ज्यादातर को यह होश भी नहीं रहता है कि वह खुले में न्यूड होकर पड़े हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 20 July 2018 4:17 PM GMT
आपने आजतक बहुत से ऐसे व्यक्ति को सड़क पर न्यूड पड़े हुए देखा होगा, जिनमें से ज्यादातर को यह होश भी नहीं रहता है कि वह खुले में न्यूड होकर पड़े हैं।
क्योंकि वह नशे की हालत में होते हैं और उस समय उनके अंदर सोचने समझने की शक्ति बहुत कम हो, लेकिन एक ऐसा व्यक्ति सामने आया है जो बिना नशे के भी न्यूड घूम रहा है।
कैलिफ़ोर्निया से एक बहुत ही हैरतअंगेज कर देने वाली वीडियो सामने आई है, जिसमें एक व्यक्ति सड़क पर बिना कपड़े पहने एक साइकिल पर घूमता हुआ नजर आ रहा है।
आपको बता दें कैलिफ़ोर्निया के हाइवे 101 पर एक व्यक्ति पूरी तरह से न्यूड होकर हाइवे पर साइकिल चला रहा था। उसी समय हाइवे पर चल रही एक कार में बैठे एक व्यक्ति ने इस शख्स का वीडियो बना लिया।
जिसे उसने इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया है। कैलिफ़ोर्निया हाईवे पेट्रोल के एक अधिकारी रॉस ली ने बताया है कि उन्हें कई बार न्यूड आदमियों के बारे में फ्रीवे पर कई सूचना मिली है।
इसे भी पढ़ें: ये है दुनिया की अजब गजब कार, जिसमें चिमटे का स्टीयरिंग और मेटल की बाल्टी की सीट है
लेकिन साइकिल चलाते हुए किसी न्यूड मेन के बारे में उन्हें आज से पहले कभी कोई सूचना नहीं मिली। कैलिफोर्निया साइकिल एसोसिएशन के मुताबिक अगर कोई शख्स 18 साल से अधिक उम्र का हैं।
तो हेल्मेट के बिना बाइक चलाना लिगल है, लेकिन बिना हेलमेट के फ्रीवे पर बाइक चलाना अवैध है।
A post shared by Nick Moezidis (@nickmofaves) on
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story