गजब! यहां होती है कुत्तों की रेस, जीतने वाले कुत्ते को मिलता है ये सब कुछ
आपने आजतक इंसानों के बीच रेस होते हुए देखी होगी, घोड़ों के बीच रेस होती हुई देखी होगी, लेकिन क्या आपने कभी कुत्तों के बीच रेस होते हुए देखी है। शायद ही नहीं देखी होगी।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 31 May 2018 3:24 PM GMT
आपने आजतक इंसानों के बीच रेस होते हुए देखी होगी, घोड़ों के बीच रेस होती हुई देखी होगी, लेकिन क्या आपने कभी कुत्तों के बीच रेस होते हुए देखी है। शायद ही नहीं देखी होगी।

कैलिफोर्निया के आर्कडिया में सांता अनीता पार्क में रैसेट्रैक के लिए रविवार को बहुत सारे लोग इकट्ठे हुए और जहां पर कुछ लोग अपने कुत्तों को भी साथ में लेकर आए थे।

दरअसल आर्कडिया में रविवार के दिन कुत्तों में रेस लगी। इस रेस में सात कुत्तों ने भाग लिया था। जिसमें से एक कुत्ता सबसे तेज भागकर वीनर बना।

रिक गार्सिया सोकल नाम के इस व्यक्ति के कुत्ते रोई ने कोर्गी नेशनल रेस को जीता। जिसे एक ट्राफी भी दी गई। बता दें यह सारे कुत्ते ट्रेन थे। इन कुत्तों की रेस को देखकर सब लोग बहुत ही ज्यादा एंजॉय भी कर रहे थे।

यह सारे कुत्ते छोटे थे जिसकी वजह से भागते हुए बहुत ही ज्यादा क्यूट लग रहे थे। इन सारे कुत्तों को अलग-अलग रंग के कपड़े पहनाकर यहां पर लाया गया था। ताकि कुत्तों को आसानी से पहचाना जा सके।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story